कोरोना के जिस वेरिएंट ने चीन में मचा रखी है तबाही, उसके 3 केस भारत में भी मिले

Omicron Subvariant BF.7: चीन में इस समय कोरोना ने तबाही मचा रखी है। इस तबाही के लिए ओमिक्रॉन सबवेरिएंट बीएफ.7 को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। बीएफ.7 ओमीक्रोन के स्वरूप बीए.5 का सब वेरिएंट है। इसमें संक्रमण की क्षमता बहुत अधिक होती है। इसकी इनक्यूबेशन अवधि भी कम होती है।

Omicron Subvariant BF.7: चीन में कोरोना के जिस वेरिएंट ने तबाही मचा रखी है, उसके तीन मामले भारत में भी आ गए हैं। यही कारण है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से लेती दिख रही है और अपनी तैयारियों को और मजबूत करने में जुट गई है। इसे लेकर दिल्ली में एक मीटिंग भी हो चुकी है।

संबंधित खबरें

कहां मिले मामले

संबंधित खबरें

पीटीआई के अनुसार आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को कहा कि ओमिक्रॉन सबवेरिएंट बीएफ.7 के तीन मामले अब तक भारत में पाए गए हैं। गुजरात में अक्टूबर में BF.7 के पहले मामले का पता चला था। अब तक गुजरात से दो मामले सामने आए हैं जबकि ओडिशा से एक मामला सामने आया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed