टेरर के 'हैदराबादी मॉड्यूल' का खुलासा, पाकिस्तान से आया था 'मचाओ भगदड़' का ऑर्डर !
Hyderabad: हैदराबाद में बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है। वहां पर STF ने कार्रवाई कर 20 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनमें 3 संदिग्ध आतंकी भी शामिल है। संदिग्ध आतंकियों के नाम मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद समीउद्दीन माज हसन फारूक है।
हैदराबाद से लश्कर के तीन आतंकी गिरफ्तार
- गिरफ़्त में हैदराबाद का ग्रेनेड दस्ता! आतंक के 3 हैदराबादी एजेंट्स पर शिकंजा
- 3 आतंकी गिरफ़्तार, पाकिस्तान से तार, नाकाम हुआ मिशन!
- RSS-BJP नेताओं पर हमले की थी प्लानिंग
Terrorist Arrested: हैदराबाद (Hyderabad) में बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है। वहां पर STF ने कार्रवाई कर 20 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनमें 3 संदिग्ध आतंकी भी शामिल है। संदिग्ध आतंकियों के नाम मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद समीउद्दीन माज हसन फारूक है। आरोप है कि ये सभी संदिग्ध फिदायीन हमले की फिराक में थे। इनके पास से पुलिस को हैंड ग्रेनेड (Hand Grenade) भी मिले हैं। आरोप है कि इन लोगों की प्लानिंग BJP-RSS नेताओं पर हमले की थी। साथ ही त्योहारों के मौसम में भीड़ भाड़ वाली जगह पर भी धमाके की साजिश रच रहे थे। बताया जा रहा हैकि ये सभी लगातार अपने पाकिस्तानी आकाओं के संपर्क में थे। जाहिद पहले भी आतंकी घटनाओं में शामिल था। उसपर हैदराबाद में 2005 में STF बम ब्लास्ट का आरोप है।
कर रहे थे बड़ी प्लानिंगतीनों ने कबूल किया कि उन्होंने आतंक फैलाने और दहशत और सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने के लिए एक खाका तैयार किया था। उन पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं। प्राथमिकी में चार अन्य संदिग्धों के नाम हैं: आदिल अफरोज, अब्दुल हादी, सोहेल कुरैशी और अब्दुल कलीम उर्फ हादी जो फरार बताए जा रहे हैं। मुख्य साजिशकर्ता जाहिद ने खुलासा किया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई, सीमा पार लश्कर संचालकों के संपर्क में थे और आईएसआई के लिए काम कर रहे थे।
हमले की थी योजनाएसआईटी के एक अधिकारी ने कहा: 'जाहिद और उसका ग्रुप त्योहारों के मौसम में आतंक फैलाने के लिए भाजपा, आरएसएस की बैठकों और बम दशहरा जुलूसों पर हथगोले फेंकने की योजना बना रहा था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पाकिस्तान स्थित हैंडलर, गोरी, हंजाला और मजीद ने जाहिद को भर्ती करने वालों की मदद करने और हैदराबाद में आतंकवादी हमले करने में मदद करने के लिए धन का मुहैया कराया था। दो अन्य, समीउद्दीन और माज़ हसन, जिन्हें रविवार को गिरफ्तार किया गया था, वे जाहिद रंगरूट थे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
J&K Encounter:कश्मीर के जबरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
Bulldozer justice: 'बुलडोजर जस्टिस अस्वीकार्य', CJI के रूप में डीवाई चंद्रचूड़ का अंतिम फैसला
आज की ताजा खबर 10 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: कश्मीर के जबरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान
बिहार: स्टेशन पर ट्रेन की शंटिंग के वक्त बफर के बीच फंसने से रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत
Punjab State Dear Lottery Jackpot: पंजाब लॉटरी में किसने जीता पहला इनाम, किसके हाथ लगा 3 करोड़ का जैकपॉट?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited