होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए 3 और चीते, 2 नर और 1 मादा शामिल

Kuno National Park: नामीबिया की एक मादा चीता को अगले कुछ दिनों में जंगल में छोड़ा जाना है। एक अन्य मादा चीता को जंगल में नहीं छोड़ा जा सका था, क्योंकि उसने शावकों को जन्म दिया था। तीसरी मादा चीता जंगल में छोड़े जाने के लिए अभी तैयार नहीं है।

Kuno National ParkKuno National ParkKuno National Park

कूनो नेशनल पार्क में बढ़ी चीतों की संख्या

Kuno National Park: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में तीन और चीतों को छोड़ा गया है। इन तीनों में दो नर और एक मादा चीता शामिल है। इन चीतों के जंगल में प्रवेश के साथ ही अब कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या छह हो गई है।

अफ्रीका से लाए गए हैं ये चीते

पीटीआई के अनुसार प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) जे एस चौहान ने बताया कि तीन चीतों में दो अग्नि और वायु नाम के दो नर चीते हैं और गामिनी नाम की एक मादा चीता शामिल है। इन्हें शुक्रवार को केएनपी के जंगलों में छोड़ा गया है। इन तीनों चीतों को दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया गया था। चौहान ने कहा कि इसी के साथ केएनपी के जंगलों में अब तक छोड़े गए चीतों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। उन्होंने बताया कि अब बाड़ों में 11 चीते और चार शावक हैं। अधिकारी ने बताया कि पिछले साल सितंबर में केएनपी लाए गए आठ चीतों में से अब तीन मादा चीता और एक नर चीता बाड़े में हैं।

आगे और चीते छोड़े जाएंगे

अधिकारी ने आगे कहा कि नामीबिया की एक मादा चीता को अगले कुछ दिनों में जंगल में छोड़ा जाना है। एक अन्य मादा चीता को जंगल में नहीं छोड़ा जा सका था, क्योंकि उसने शावकों को जन्म दिया था। तीसरी मादा चीता जंगल में छोड़े जाने के लिए अभी तैयार नहीं है। अधिकारी के मुताबिक, नामीबिया का नर चीता ओबान, जो बार-बार क्षेत्र से भटककर बाहर चला जाता है, उसे भी एक बाड़े में रखा गया है।

End Of Feed