होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पंजाब में BSF ने एक के बाद एक मार गिराए 3 पाकिस्तानी ड्रोन, चौथे को भी बनाया निशाना; ड्रग्स तस्करी की थी तैयारी

मिली जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में चार पाकिस्तानी ड्रोन का पता लगाया और उनमें से तीन को अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे पंजाब में मार गिराया। तीन ड्रोनों को शुक्रवार रात को, जबकि चौथे ड्रोन का शनिवार रात को पता लगाया गया।

bsf punjab dronebsf punjab dronebsf punjab drone

बीएसएफ ने पंजाब में मार गिराए तीन पाकिस्तानी ड्रोन

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी ड्रग्स तस्कर आए दिन पाकिस्तान में ड्रग्स भेजने के लिए ड्रोन का सहारा ले रहे हैं। इन ड्रोनों को बीएसएफ लगातार मारकर गिरा रही है और नशीली पदार्थों को जब्त कर रही है। पिछले 24 घंटों में बीएसएफ ने तीन पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए हैं।

चौथे को भी बनाया निशाना

मिली जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में चार पाकिस्तानी ड्रोन का पता लगाया और उनमें से तीन को अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे पंजाब में मार गिराया। तीन ड्रोनों को शुक्रवार रात को, जबकि चौथे ड्रोन का शनिवार रात को पता लगाया गया।

कहां-कहां मिला ड्रोन

बीएसएफ की ओर बताया गया कि पहला ड्रोन ‘डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके’ अमृतसर जिले के धारीवाल गांव से बरामद हुआ। प्रवक्ता के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे गोलीबारी कर इस मानवरहित वायु यान (यूएवी) को मार गिराया। उन्होंने बताया कि दूसरा ड्रोन जिले के रतन खुर्द गांव से बरामद किया गया, जब जवानों ने रात करीब साढ़े नौ बजे गोलीबारी की। प्रवक्ता के अनुसार, इस ड्रोन से दो पैकेट संलग्न किये हुए थे, जिनमें से 2.6 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात तीसरे ड्रोन को भी रोका गया, लेकिन उसे बरामद नहीं किया जा सका, क्योंकि यह पाकिस्तानी सीमा में गिरा।

End Of Feed