पंजाब में BSF ने एक के बाद एक मार गिराए 3 पाकिस्तानी ड्रोन, चौथे को भी बनाया निशाना; ड्रग्स तस्करी की थी तैयारी
मिली जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में चार पाकिस्तानी ड्रोन का पता लगाया और उनमें से तीन को अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे पंजाब में मार गिराया। तीन ड्रोनों को शुक्रवार रात को, जबकि चौथे ड्रोन का शनिवार रात को पता लगाया गया।



बीएसएफ ने पंजाब में मार गिराए तीन पाकिस्तानी ड्रोन
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी ड्रग्स तस्कर आए दिन पाकिस्तान में ड्रग्स भेजने के लिए ड्रोन का सहारा ले रहे हैं। इन ड्रोनों को बीएसएफ लगातार मारकर गिरा रही है और नशीली पदार्थों को जब्त कर रही है। पिछले 24 घंटों में बीएसएफ ने तीन पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए हैं।
चौथे को भी बनाया निशाना
मिली जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में चार पाकिस्तानी ड्रोन का पता लगाया और उनमें से तीन को अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे पंजाब में मार गिराया। तीन ड्रोनों को शुक्रवार रात को, जबकि चौथे ड्रोन का शनिवार रात को पता लगाया गया।
कहां-कहां मिला ड्रोन
बीएसएफ की ओर बताया गया कि पहला ड्रोन ‘डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके’ अमृतसर जिले के धारीवाल गांव से बरामद हुआ। प्रवक्ता के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे गोलीबारी कर इस मानवरहित वायु यान (यूएवी) को मार गिराया। उन्होंने बताया कि दूसरा ड्रोन जिले के रतन खुर्द गांव से बरामद किया गया, जब जवानों ने रात करीब साढ़े नौ बजे गोलीबारी की। प्रवक्ता के अनुसार, इस ड्रोन से दो पैकेट संलग्न किये हुए थे, जिनमें से 2.6 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात तीसरे ड्रोन को भी रोका गया, लेकिन उसे बरामद नहीं किया जा सका, क्योंकि यह पाकिस्तानी सीमा में गिरा।
सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा
प्रवक्ता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि लोग पाकिस्तानी सीमा के अंदर इस तीसरे ड्रोन को एकत्र कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि चौथे ड्रोन ने शनिवार की रात को भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और अमृतसर सेक्टर में उस पर गोलीबारी की गई। उन्होंने कहा कि ड्रोन और संदिग्ध नशीले पदार्थों का एक बैग बरामद किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
भारतीय सेना पुंछ में घर-घर जाकर गोलाबारी से हुए नुकसान के बीच स्थानीय लोगों को पहुंचा रही 'मदद', देखें Video
'PAK से सिर्फ PoK पर होगी बात', जयशंकर की दो टूक- सीमापार से आतंकवाद रोके पाकिस्तान, जलसंधि रहेगी स्थगित
Operation Sindoor: राजनाथ सिंह ने परमाणु हथियारों को संभालने की पाकिस्तान की क्षमता पर उठाया सवाल, बोले- निगरानी जरूरी
Indus Water Treaty: बैकफुट पर आया पाकिस्तान, भारत के साथ सिंधु जल संधि पर बातचीत का दिया संकेत
सेना प्रमुख ने बारामूला में अग्रिम इलाकों का किया दौरा किया, Operation Sindoor में सैनिकों की भूमिका को सराहा
आईटीसी होटल्स का मार्च तिमाही मुनाफा 19% बढ़कर ₹257.85 करोड़ पर पहुँचा
Aaj ka Panchang: 16 मई को एकदंत संकष्टी चतुर्थी, नोट करें दिन भर का शुभ मुहूर्त, क्या है नक्षत्र, करण और योग
कल का 16 May 2025 : मौसम रहेगा तूफानी, आंधी के साथ गिरेगा झमाझम पानी; IMD की बड़ी चेतावनी
भारतीय सेना पुंछ में घर-घर जाकर गोलाबारी से हुए नुकसान के बीच स्थानीय लोगों को पहुंचा रही 'मदद', देखें Video
नमो भारत ट्रेन में कम हो गया टिकट, अब दिल्ली में न्यू अशोक नगर से मेरठ पहुंचना हुआ और भी सस्ता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited