राजौरी समेत कश्मीर में तीन जगहों पर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई गोलीबारी, सेना के ऑपरेशन में 3 आतंकी मारे गए

Jammu and Kashmir Terrorist Attack: 28-29 अगस्त की रात को मच्छल, कुपवाड़ा के सामान्य क्षेत्र में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। इस अभियान में अभी तक 3 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़

मुख्य बातें
  • सेना के ऑपरेशन में 3 आतंकी ढेर
  • राजौरी समेत घाटी के कई जगहों पर चल रहा सेना का ऑपरेशन
  • सेना की चिनार कॉर्प्स ऑपरेशन को कर रही लीड

Jammu and Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में सेना ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। वहीं, राजौरी जिले में भी आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, राजौरी में 2 से 3 आतंकवादी छिपे हुए हैं। कुपवाड़ा जिले में दो जगहों पर मुठभेड़ जारी है। पहली मुठभेड़ तंगधार सेक्टर में बुधवार शाम को शुरू हुई थी, जहां शुरुआती गोलीबारी के बाद बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। जानकारी के मुताबिक, राजौरी के गांव खेरी मोहरा लाठी और दंथल इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है। तलाशी अभियान के दौरान 28 अगस्त को आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआ और खेरी मोहरा इलाके के पास आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई।

सेना 3 आतंकियों को मार गिराया

इस बीच भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय सेना ने कुपवाड़ा के तंगधार और माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया है। 3 आतंकवादी मारे गए हैं। आतंकवादियों की हरकत देखी गई और उसके बाद सटीक आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया। आतंकी समूहों ने खराब मौसम के दौरान अरमुई घुसपैठ मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की, लेकिन सेना ने घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया।।

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

End Of Feed