Odisha Train Accident: 2 नहीं उड़ीसा में टकराई है 3 ट्रेनें, पहले बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट पलटी, फिर कोरोमंडल टकराई और फिर मालगाड़ी से हुई टक्कर

Odisha Train Accident: उड़ीसा ट्रेन हादसे पर रेलवे ने मुआवजे की घोषणा कर दी है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक अन्य ट्रेन की टक्कर के पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

उड़ीसा में तीन ट्रेनें टकराईं

Odisha Train Accident: उड़ीसा में हुई ट्रेन हादसे को लेकर अब जो जानकारी सामने आ रही है, वो हिला कर रख देने वाली है। उड़ीसा में दो ट्रेनों के बीच टक्कर नहीं हुई है बल्कि तीन ट्रेनें एक दूसरे से टकराईं हैं। जिसमें 50 से ज्यादा की मौत और सैकड़ों घायल हो गए हैं। एक बाद एक ट्रेन टकराने के इस हादसे में राहत और बचाव कार्य जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

उड़ीसा में कैसे टकराई तीन ट्रेनें

सबसे पहले हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। तभी दूसरी पटरी पर 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस आ गई और वो गिरे हुए डब्बों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे भी पलट गए। इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से जा टकराई, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।

End Of Feed