Odisha Train Accident: 2 नहीं उड़ीसा में टकराई है 3 ट्रेनें, पहले बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट पलटी, फिर कोरोमंडल टकराई और फिर मालगाड़ी से हुई टक्कर
Odisha Train Accident: उड़ीसा ट्रेन हादसे पर रेलवे ने मुआवजे की घोषणा कर दी है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक अन्य ट्रेन की टक्कर के पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।
उड़ीसा में तीन ट्रेनें टकराईं
Odisha Train Accident: उड़ीसा में हुई ट्रेन हादसे को लेकर अब जो जानकारी सामने आ रही है, वो हिला कर रख देने वाली है। उड़ीसा में दो ट्रेनों के बीच टक्कर नहीं हुई है बल्कि तीन ट्रेनें एक दूसरे से टकराईं हैं। जिसमें 50 से ज्यादा की मौत और सैकड़ों घायल हो गए हैं। एक बाद एक ट्रेन टकराने के इस हादसे में राहत और बचाव कार्य जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
यहां पढ़ें लाइव अपडेट- Coromandel Express accident Live Updates: दो नहीं उड़ीसा में टकराई है तीन ट्रेनें, पहले मालगाड़ी से टकराई थी कोरोमंडल एक्सप्रेस
उड़ीसा में कैसे टकराई तीन ट्रेनें
सबसे पहले हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। तभी दूसरी पटरी पर 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस आ गई और वो गिरे हुए डब्बों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे भी पलट गए। इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से जा टकराई, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।
सरकार ने की मुआवजे की घोषणा
उड़ीसा ट्रेन हादसे पर रेलवे ने मुआवजे की घोषणा कर दी है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक अन्य ट्रेन की टक्कर के पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। जिसमें मृत्यु के मामले में 10 लाख और गंभीर रूप से घायल के लिए 2 लाख और मामूली रूप से घायल पीड़ितों को 50,000 हजार रुपये दिए जाएंगे।
रेलवे ने शुरू की हेल्पलाइन नंबर
उड़ीसा ट्रेन हादसे के लिए रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा, खड़गपुर, शालीमार और बालासोर के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में पूछताछ के लिए रेलमदद अस्थायी हेल्पलाइन 044- 2535 4771 है। वहीं SRC ने आपातकालीन कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है:- 0678 2262286।
- हावड़ा हेल्पलाइन नंबर: 033-26382217
- खड़गपुर हेल्पलाइन नंबर: 8972073925 और 9332392339
- बालासोर हेल्पलाइन नंबर: 8249591559 और 7978418322
- शालीमार हेल्पलाइन नंबर: 9903370746
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited