शराबी पुलिसकर्मियों को अब रिटायर करेगी इस राज्य की सरकार, गिनती हो चुकी है पूरी

असम के सीएम हिमंत बिश्व सरमा ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि इस संबंध में पुराने नियम है लेकिन हमने इसका इस्तेमाल नहीं किया था। लेकिन अब उसी कानून के तहत इन पर कार्रवाई की जा रही है।

assam police

असम सरकार शराबी पुलिसकर्मियों को करेगी रिटायर (प्रतीकात्मक फोटो)

तस्वीर साभार : PTI

Assam Police: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने रविवार को कहा कि राज्य पुलिस के करीब 300 अधिकारियों को ‘शराब की लत’ की वजह से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) की पेशकश की जाएगी। सरमा ने कहा कि इसकी प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है और इनके स्थान पर नयी भर्तियां की जायेंगी ।

लिस्ट में अधिकारियों के नाम भी शामिल

मुख्यमंत्री ने कहा- "करीब 300 अधिकारी और जवान शराब के आदी हैं और नशे की वजह से उनके शरीर को काफी नुकसान हुआ है। सरकार के पास उनके लिए वीआरएस का प्रावधान है।"

पुराने ही नियमों का इस्तेमाल

राज्य के गृहविभाग का कार्यभार भी संभाल रहे सरमा ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि इस संबंध में पुराने नियम है लेकिन हमने इसका इस्तेमाल नहीं किया था।

होंगे कई बदलाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह शासन के विकेंद्रीकरण पर भी काम कर रहे हैं और सभी 126 विधान सभा क्षेत्रों में उपायुक्तों के कार्यालय में निहित शक्तियों के साथ कार्यालय खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा- "हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को डीसी के कार्यालय में काम के लिए जिला मुख्यालय की यात्रा न करनी पड़े, डीसी का कार्यालय प्रत्येक एलएसी क्षेत्र में उपलब्ध है। डीसी कानून और व्यवस्था की देखभाल करेंगे और उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जाएंगी।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited