होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

गुजरात के मोरबी में 'Cable Bridge' गिरने से 100 की गई जान, हादसे से जुड़ा Video आया सामने

Morbi cable bridge Collapses Update: गुजरात के मोरबी जिले में इतवार की शाम बड़ा हादसा हो गया यहां यहां मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज अचानक टूट गया, इस घटना से जुड़े वीडियो सामने आ रहे हैं।

Morbi Bridge VideoMorbi Bridge VideoMorbi Bridge Video

इस घटना से जुड़े वीडियो सामने आ रहे हैं

Gujarat Morbi cable bridge Collapses video :गुजरात के मोरबी जिले में मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज टूट गया है, अचानक पुल (Cable Bridge) के टूटने से काफी संख्या में उस पर मौजूद लोग पानी में गिर गए इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई, इस हादसे में अभी तक 100 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।

हादसे के बाद तेजी से वहां पर बचाव और राहत कार्य चलाए जा रहे हैं और राज्य के सीएम और मंत्री मौके पर यानी मोरबी पहुंच रहे हैं।

वहीं इस घटना से जुड़े वीडियो सामने आ रहे हैं, ऐसे ही एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे हादसे के बाद जान बचाने की जद्दोजहद करते लोग नजर आ रहे हैं, देखिए हादसे से जुड़ा ये वीडियो-

End Of Feed