Jharkhand MLA: हैदराबाद नहीं पहुंच पाए JMM+ के विधायक, चार्टेड प्लेन में ही करते रह गए इंतजार

Jharkhand MLA: मिली जानकारी के अनुसार हैदराबाद जाने को तैयार खड़ी इन 2 चार्टेड प्लेन को इसलिए उड़ान की इजाजत नहीं मिली, क्योंकि वहां मौसम खराब था। रवने पर विजिबिलिटी कम थी। इसलिए इन विमानों को उड़ान की अनुमति नहीं मिली

प्लेन में सवार झामुमो विधायक

Jharkhand MLA: झारखंड से निकलने की कोशिश कर रहे झामुमो और उसकी सहयोगी पार्टियों के विधायक हैदराबाद नहीं पहुंच गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार 43 में 39 विधायक रांची एयरपोर्ट, हैदराबाद जाने के लिए पहुंचे थे। चार्टेड प्लेन में सवार हो चुके थे, लेकिन फ्लाइट को उड़ने की अनुमति ही नहीं मिली।

क्यों हैदराबाद जा रहे थे झारखंड विधायक

जेएमएम का मानना है कि बीजेपी उसके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर सकती है, जिसके कारण वो अपने विधायकों को हैदराबाद भेज रही है। जेएमएम के ये विधायक 2 चार्टेड प्लेन ने हैदराबाद पहुंचने वाले थे। हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही विधायकों के लिए बसें भी खड़ी थीं, लेकिन यह प्लान कम से कम आज रात के लिए फेल हो गया है।

End Of Feed