बिहार के औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, नहाने के दौरान तालाब में डूबकर 7 लड़कियों समेत 8 बच्चों की मौत

घटनाएं तब हुईं जब पीड़ित अपने परिवार के सदस्यों के साथ जीवित्पुत्रिका उत्सव के अवसर पर पवित्र स्नान करने के लिए तालाबों में गए थे, इस दौरान महिलाएं खुशहाली के लिए व्रत रखती हैं।

drawned

तालाब में डूबे बच्चे

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में बुधवार को 'जीवित्पुत्रिका' त्योहार के दौरान दो अलग-अलग गांवों में तालाबों में स्नान करते समय सात लड़कियों सहित आठ नाबालिग डूब गए। मदनपुर प्रखंड के कुशहा गांव और बारुण प्रखंड के इटहाट गांव में दो अलग-अलग तालाबों में चार-चार बच्चे-बच्चियां डूब गए। पीड़ितों की पहचान पंकज कुमार (8), सोनाली कुमारी (13), नीलम कुमारी (12), राखी कुमारी (12), अंकु कुमारी (15), निशा कुमारी (12), चुलबुल कुमारी (13), लाजो कुमारी (15), राशि कुमारी (18) के रूप में की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि घटनाएं तब हुईं जब पीड़ित अपने परिवार के सदस्यों के साथ जीवित्पुत्रिका उत्सव के अवसर पर पवित्र स्नान करने के लिए तालाबों में गए थे, इस दौरान महिलाएं खुशहाली के लिए व्रत रखती हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें तालाबों से निकाला और नजदीकी अस्पतालों में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मामले की आगे की जांच कर रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

पहली घटनाऔरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के इटहट गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबकर 4 बच्चियों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने डूबे सभी चारों बच्चियों को बाहर निकाला और फिर उसे लेकर तत्काल औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया और सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सदर अस्पताल पहुंचे नबीनगर के विधायक विजय कुमार सिंह ने इस घटना को बड़ा ही दुखद बताया और कहा कि घटना से काफी मर्माहत हैं।

दूसरी घटनावहीं, मदनपुर थाना क्षेत्र के कुसहा गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबकर 1 बच्चा और 3 बच्चियों समेत कुल 4 लोग की मौत हो गई। ग्रामीणों ने डूबे सभी चारों बच्चों को बाहर निकाला और फिर उन्हें लेकर तत्काल मदनपुर सीएचसी पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। औरंगाबाद सदर अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि जीवितपुत्रिका पर्व को लेकर सभी तालाब में नहाने गई थीं, इसी दौरान यह हादसा हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited