J&K: किश्तवाड़ में सुरंग के अंदर 'जानलेवा' भूस्खलन, घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाले गए 4 शव

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा हादसा हुआ है। एक ही जगह दो बार भूस्खलन होने से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) में एक परियोजना सुंरग में लैंडस्लाइड (Landslide) होने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ, जब इस हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट (Hydro Power Projects) के लिए एक गुफा को काटा जा रहा था। कटाई के काम में लगी JCB सबसे पहले लैंडस्लाइड का शिकार हुई और उसके ड्राइवर की मलबे में दबने से तुरंत मौत हो गई। दसे की जानकारी मिलने पर ड्राइवर को रेस्क्यू करने पहुंची रेस्क्यू टीम (Rescue Team) भी लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई।

मृतकों की हुई पहचानमृतकों की पहचान पुलिस आरक्षक मोहम्मद याकूब पुत्र फजल दीन माही नागनी, निवासी- ठथरी, जेसीबी चालक मनोज कुमार पुत्र हरि लाल गुज्जर कोठान, दरभशाला, सचिन ठाकुर पुत्र अंगरेज सिंह सलाना और मोइन अहमद पुत्र मोईन अहमद पुत्र मोहम्मद हाफिज मट्टो निवासी द्रभशाला के रूप में हुई है। चश्मदीद ने टाइम्स नाउ को बताया कि पहला भूस्खलन दोपहर करीब 2 बजे दुर्भाग्यपूर्ण स्थल पर हुआ था, जहां खुदाई करने वाले (जेसीबी) के संचालक की पहचान मनोज परिहार के रूप में हुई, जो बांध की चोटी तक जाने वाली सड़क निर्माण का काम कर रहा था।

End Of Feed