छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर 1 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 4 नक्सली ढेर हो गए हैं वहीं 1 जवान भी शहीद हुआ है।
अबूझमाड़ क्षेत्र में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ (फाइल फोटो)
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावितअबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई इसकी शुरुआत उस वक्त हुई जब नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। चार जिलों की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी।मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हो गए हैं वहीं 1 जवान भी शहीद हुआ है, चारों के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है इस गोलीबारी में दंतेवाड़ा डीआरजी का जवान सन्नू कारम शहीद हो गया है, नक्सलियों के पास से AK 47 और SLR जैसे ऑटोमेटिक हथियार मिले हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों का डेरा है इस सूचना के बाद नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी।
ऑपरेशन में चार जिलों की DRG और STF शामिल
ऑपरेशन में चार जिलों की DRG और STF शामिल हैं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान में जिला रिजर्व गार्ड और विशेष कार्यबल (STF) के संयुक्त दल को अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना किया गया था बताते हैं कि सुरक्षाबल जब क्षेत्र में पहुंचे और नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। IG बस्तर पी सुंदराज ने बताया कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद डिटेल्ड जानकारी जारी की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
यूनियन कार्बाइड जहरीले कचरे के मामले में मध्य प्रदेश HC में सुनवाई, सरकार को मिला 6 हफ्ते का समय
भारत ने की अफगानिस्तान पर पाक हवाई हमले की निंदा, कही ऐसी बात कि तिलमिला उठेगा पाकिस्तान
कोर्ट से PK को मिली जमानत, Rs 25 हजार का भरना पड़ा मुचलका
'जब कुंभ से पहले इस्लाम नहीं था तो वक्फ कहां से पैदा हो गया', केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का वक्फ बोर्ड से सवाल
महाराष्ट्र के पालघर में 3.7 तीव्रता का भूकंप, इन इलाकों में महसूस किए गए झटके
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited