Corona New Cases: भारत में कोविड-19 के 412 नए मामले, पिछले 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत

कोविड के नए मामले (Covid New Cases): देश के कई राज्यों में एक के बाद एक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र में मामले बढ़ते दिख रहे हैं।

covid India

भारत में कोरोना वायरस

कोविड के नए मामले (Covid New Cases): भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 412 नए मामले दर्ज किए गए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,170 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे तक अपडेट आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 4.50 करोड़ (4,50,09,660) है।

सक्रिय मामलों की संख्या 4170 पहुंची

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड-19 (Covid-19) एक्टिव केस की संख्या 4170 तक पहुंच गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में तीन मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना के कुल 34 मामले एक्टिव हैं। वहीं, केरल में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले मिल रहे हैं। केरल में टोटल कोरोना के एक्टिव केस 3096 है। पिछले 24 घंटों में 3 मौतें हुई हैं।

24 घंटे में तीन लोगों की मौत

देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण से तीन लोगों की मौत होने के कारण इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,337 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कर्नाटक में कोविड-19 (Covid 19) से तीन मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,72,153 हो गई है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

कई राज्यों में मामले आ रहे सामने

देश के कई राज्यों में एक के बाद एक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र में मामले बढ़ते दिख रहे हैं। कर्नाटक में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के मामलों का विस्फोट हुआ है। कर्नाटक में नए वैरिएंट के 34 मामले सामने आए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited