47 अजगर और 2 छिपकली लेकर कहां जा रहा था ये शख्स? AirPort पर नहीं पकड़ते तो कर देता 'कांड'
Trichy Airport: यात्री मलेशिया के कुआलालंपुर से त्रिची एयरपोर्ट पहुंचा था, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। अधिकारियों से कहना है कि यात्री से पूछताछ जारी है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। यात्री की पहचान मुहम्मद मोइदीन के रूप में की गई है।
Pythons and Lizards in Trichy Airport
Trichy Airport: एयरपोर्ट पर अक्सर आपने सोना-चांदी, हीरे, नकदी और हथियारों की बरामदगी की खबरें सुनी होंगी। लेकिन रविवार को तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर ऐसी घटना हुई, जिसने न सिर्फ सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए बल्कि यात्री भी हैरान हो गए। दरअसल, यहां पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक यात्री के ट्रॉली बैग से 47 अजगर और दो छिपकलियां बरामद की हैं।
अधिकारियों ने बताया, यात्री मलेशिया के कुआलालंपुर से त्रिची एयरपोर्ट पहुंचा था, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। अधिकारियों से कहना है कि यात्री से पूछताछ जारी है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। यात्री की पहचान मुहम्मद मोइदीन के रूप में की गई है।
अधिकारियों को बैग में दिखा कुछ संदिग्ध
अधिकारियों ने बताया, यात्री कुआलालंपुर के बाटिक एयर की उड़ान से त्रिची एयरपोर्ट पहुंचा था। नियमित जांच के दौरान उनके बैग में कुछ संदिग्ध दिखाई दिया, जिसके बाद अधिकारियों ने उसकी सघन तलाशी ली। अधिकारियों को उसके बैग में कई बक्सों में जीवित सांप और छिपकली मिलीं।
मलेशिया वापस भेजे जाएंगे सरीसृप
यात्री के पास जीवित अजगर और छिपकली मिलने के बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी भी हवाई अड्डे पहुंचे। उन्होंने 47 अजगर और दो छिपकलियां बरामद कीं। अधिकारियों का कहना है कि नियमों के मुताबिक वन विभाग ने सरीसृपों को वापस मलेशिया भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मोइदीन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार दिखेगी सेना के तीनों अंगों की संयुक्त झांकी
कर्नाटक एक्सप्रेस के चालक को क्यों नहीं दिखी पटरी पर यात्रियों की भीड़, कारण का चल गया पता
Republic Day 2025: अद्भुत दिखेगा कर्तव्य पथ; 16 राज्य बिखेरेंगे चमक; 76वें गणतंत्र दिवस पर ऐसा दिखेगा 'स्वर्णिम भारत'
न्यायपालिका तक पहुंच को हथियार बनाया जा रहा है, व्हिप से लगता है स्वतंत्रता पर अंकुश: धनखड़
आग की खबर सुनते ही पुष्पक एक्सप्रेस से कूदने लगे यात्री, दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने रौंदा; 11 की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited