थम नहीं रहा सांसदों के निलंबन का सिलसिला, लोकसभा से आज भी 49 MP सस्पेंड

Lok Sabha MP Suspended: संसद के शीतकालीन सत्र से निलंंबित होने वाले सांसदों की कुल संख्या 141 हो गई है। सोमवार को 78 सांसदों को निलंबित किया गया था। इसके बाद आज 49 सांसदों को लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया।

लोकसभा से 49 अन्य सांसद निलंबित

Lok Sabha MPs Suspended: संसद के शीतकालीन सत्र से विपक्षी सांसदों के निलंबन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों लोकसभा व राज्यसभा से विपक्षी सांसदों का निलंबन जारी है। मंगलवार को भी लोकसभा से 49 सांसदों को शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

निलंबित होने वाले सांसदों में मनीष तिवारी, शशि थरूर, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव, फारूक अब्दुल्ला, कार्ति चिदंबरम, सुदीप बंदोपाध्याय, दानिश अली, राजीव रंजन सिंह जैसे नाम शामिल हैं। इन सांसदों को मिलाकर कुल 49 लोक सभा सांसदों को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है।

अर्जुन राम मेघवाल ने रखा निलंबन का प्रस्ताव

मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे तीसरी बार लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने पर पीठासीन सभापति ने हंगामा कर रहे इन सांसदों को नामित किया, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इन्हें निलंबित करने का प्रस्ताव रखा और सदन की मंजूरी के बाद इन्हें निलंबित कर दिया गया। इसके बाद लोक सभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

End Of Feed