थम नहीं रहा सांसदों के निलंबन का सिलसिला, लोकसभा से आज भी 49 MP सस्पेंड
Lok Sabha MP Suspended: संसद के शीतकालीन सत्र से निलंंबित होने वाले सांसदों की कुल संख्या 141 हो गई है। सोमवार को 78 सांसदों को निलंबित किया गया था। इसके बाद आज 49 सांसदों को लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया।
लोकसभा से 49 अन्य सांसद निलंबित
Lok Sabha MPs Suspended: संसद के शीतकालीन सत्र से विपक्षी सांसदों के निलंबन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों लोकसभा व राज्यसभा से विपक्षी सांसदों का निलंबन जारी है। मंगलवार को भी लोकसभा से 49 सांसदों को शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।
निलंबित होने वाले सांसदों में मनीष तिवारी, शशि थरूर, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव, फारूक अब्दुल्ला, कार्ति चिदंबरम, सुदीप बंदोपाध्याय, दानिश अली, राजीव रंजन सिंह जैसे नाम शामिल हैं। इन सांसदों को मिलाकर कुल 49 लोक सभा सांसदों को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है।
अर्जुन राम मेघवाल ने रखा निलंबन का प्रस्ताव
मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे तीसरी बार लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने पर पीठासीन सभापति ने हंगामा कर रहे इन सांसदों को नामित किया, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इन्हें निलंबित करने का प्रस्ताव रखा और सदन की मंजूरी के बाद इन्हें निलंबित कर दिया गया। इसके बाद लोक सभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
सोमवार को 78 सांसद हुए थे निलंबित
बता दें, सोमवार को भी राज्य सभा के 45 और लोक सभा के 33 सांसदों सहित कुल 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले पिछले सप्ताह लोक सभा के 13 और राज्य सभा के एक सांसद को भी निलंबित किया गया था। दोनों सदनों में अब तक कुल मिलाकर 141 सांसद निलंबित हो चुके हैं।
निलंबित सांसदों के 27 सवाल हटाए गए
लोकसभा में निलंबित विपक्षी सदस्यों की ओर से पूछे गए 27 सवालों को मंगलवार को प्रश्नों की सूची से हटा दिया गया। इसी तरह, विभिन्न मंत्रियों से एक ही सवाल पूछने वाले सदस्यों के समूह से कई निलंबित सांसदों के नाम हटा दिए गए। राजस्थान विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद लोकसभा से इस्तीफा देने वाले हनुमान बेनीवाल का नाम भी हटा दिया गया है, जबकि तृणमूल कांग्रेस की अपरूपा पोद्दार और कांग्रेस की राम्या हरिदास द्वारा पूछे गए दो तारांकित प्रश्न हटा दिए गए। इसके अलावा 25 अतारांकित प्रश्न भी सूची से हटाये गये। मंत्री तारांकित प्रश्नों का मौखिक उत्तर देते हैं और अतारांकित प्रश्नों का लिखित उत्तर देते हैं। तेरह दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले पर गृहमंत्री अमित शाह से जवाब की मांग करते हुए तख्तियां दिखाने और नारे लगाने के लिए सोमवार तक लोकसभा के 46 विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया जा चुका था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited