छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर की सीमा पर मारे गए 5 नक्सली, जवानों ने जमकर मनाया जश्न
Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा पर 5 हार्डकोर नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है।
फाइल फोटो
Naxalites Encounter:छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक किसी से छिपा नहीं है वहां जवानों से उनकी भिड़ंत होती रहती है, ताजा घटनाक्रम में छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा पर 5 हार्डकोर नक्सलियों को मुठभेड़ में मार दिया है, बताते हैं कि
एनकाउंटर में मारे गए 5 नक्सलियों पर 40 लाख रुपए का इनाम था।
नक्सलियों के गढ़ में घुसकर नक्सलियों को मारने को बड़ी कामयाबा माना जा रहा है जिसके बाद जवानों ने उन्हें मारने के बाद जश्न मनाया है, वहीं जवानों का डांस करते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है जो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई जवान हाथों में AK-47, SLR और इंसास जैसे घातक हथियार हाथों में लेकर हल्बी और गोंडी गाने पर डीजे की धुन पर नाचते दिख रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जवानों ने 15 नवंबर की शाम से 19 नवंबर की सुबह तक करीब 4 दिन का ऑपरेशन चलाया, जो करीब 100 घंटे तक चला था जिसमें उन्हें बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited