केरल के 5 RSS नेताओं को मिली वाई कैटेगरी की सुरक्षा, पीएफआई की हिट लिस्ट में था नाम

RSS Leaders: पीएफआई पर हालिया कार्रवाई के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा बरामद किए गए दस्तावेज से संकेत मिले हैं कि आरएसएस के ये 5 नेता इस्लामिक संगठन के रडार पर थे। केंद्र सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में सुरक्षा और आतंकी संबंधों के खतरे का हवाला देते हुए पीएफआई और उसके सहयोगियों पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाया है।

केरल के 5 RSS नेताओं को मिली वाई कैटेगरी की सुरक्षा।

मुख्य बातें
  1. केरल के 5 RSS नेताओं को मिली वाई कैटेगरी की सुरक्षा
  2. पीएफआई की हिट लिस्ट में था आरएसएस नेताओं का नाम
  3. पीएफआई और उसके सहयोगियों पर पांच साल के लिए लगा है प्रतिबंध

RSS Leaders: केंद्र सरकार ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से संभावित खतरे की चेतावनी के बाद केरल में आरएसएस के पांच नेताओं को वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है। सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय जांच और खुफिया एजेंसियों द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को दी गई जानकारी और सिफारिशों के आधार पर आरएसएस नेताओं को वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है।

संबंधित खबरें

केरल के 5 RSS नेताओं को मिली वाई कैटेगरी की सुरक्षा

संबंधित खबरें

पीएफआई (PFI) पर हालिया कार्रवाई के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा बरामद किए गए दस्तावेज से संकेत मिले हैं कि आरएसएस के ये 5 नेता इस्लामिक संगठन के रडार पर थे। केंद्र सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में सुरक्षा और आतंकी संबंधों के खतरे का हवाला देते हुए पीएफआई और उसके सहयोगियों पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की वीआईपी सुरक्षा यूनिट को आरएसएस के इन पांच नेताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने को कहा गया है। वाई कैटेगरी के तहत हर नेता को दो से तीन सशस्त्र कमांडो सुरक्षा के लिए दिए जाएंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed