गुजरात में बड़ा हादसा, टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से सुपरवाइजर सहित 5 की मौत

मृतकों में एक टैंक ऑपरेटर समेत एक सुपरवाइजर और तीन हेल्पर शामिल हैं। कांडला पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब साढ़े 12 बजे की है।

पांच कर्मचारियों की मौत

5 Died During cleaning tank in Gujarat: गुजरात के कच्छ जिले में एक कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी के गंदे पानी के टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से पांच श्रमिकों की मौत हो गई है। गुजरात के कच्छ में कांडला बंदरगाह के पास इमामी एग्रोटेक कंपनी में हुए हादसे में पांच कर्मचारियों की मौत हो गईहै। मृतकों में एक टैंक ऑपरेटर समेत एक सुपरवाइजर और तीन हेल्पर शामिल हैं। कांडला पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब साढ़े 12 बजे की है।
दरअसल, उत्पादन में प्रयुक्त खाद्य तेल के कीचड़ को एक टैंक में एकत्र किया जाता है। गंदगी साफ करने के लिए सुपरवाइजर टंकी के ऊपर चढ़ रहा था। तभी टैंक से निकली जहरीली गैस के कारण वह टैंक के अंदर ही बेहोश हो गया। सुपरवाइजर को बचाने के लिए टैंक ऑपरेटर भी कूद गया। दोनों लोगों का दम घुटता देख उनके बगल में खड़े तीन मददगार भी एक के बाद एक टैंक में कूद गए और जहरीली गैस से दम घुटने से पांचों की टैंक में ही मौत हो गई।
हादसे के बाद पुलिस और फैक्ट्री इंस्पेक्टर समेत टीमें मौके पर पहुंच गई। अभी जांच चल रही है और घटना के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।
End Of Feed