Haryana: 500 छात्राओं ने लगाया यौन शोषण का आरोप, पीएम मोदी और सीएम खट्टर को लिखी चिट्ठी
Sexual Assault Case: पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम खट्टर को खत लिखकर 500 छात्राओं ने एक प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। सिरसा की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दीप्ति गर्ग ने जांच की बात कही है। उन्होंने बताया कि कुछ छात्रों के बयान दर्ज किए गए हैं। आरोपी प्रोफेसर से भी पूछताछ की गई है।
खत लिखकर 500 छात्राओं ने प्रोफेसर पर लगाया आरोप। (सांकेतिक तस्वीर, साभार: Freepik)
Haryana News Today: हरियाणा के सिरसा में एक प्रोफेसर पर महिला कॉलेज की 500 छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के इस प्रोफेसर के खिलाफ छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखा है। इन पीड़िताओं ने प्रोफेसर के निलंबन और हाईकोर्ट के एक रिटायर न्यायाधीश के नेतृत्व में जांच की मांग की है।
छात्राओं की चिट्ठी की प्रतियां हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजमेर सिंह मलिक और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के साथ-साथ राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और चुनिंदा मीडिया संगठनों को भी भेजी गई हैं।
'बाथरूम में ले जाकर करता था अश्लील हरकतें'
चिट्ठी में इस बात का जिक्र किया गया है कि प्रोफेसर गंदी और अश्लील हरकतें करता था। वह लड़कियों को अपने ऑफिस में बुलाता है और उन्हें बाथरूम में ले जाकर उनके निजी अंगों को छूता है। छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर उनके साथ अश्लील हरकतें करता है। इतना ही नहीं आरोप ये भी है कि जब लड़कियों ने उनकी इन हरकतों का विरोध किया तो उन्हें बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। चिट्ठी के अनुसार ये खेल कई महीनों से चल रहा था, लेकिन सभी को सांप सूंघा रहा।
'कुलपति ने दी निष्कासित करने की धमकी'
पत्र में छात्राओं ने ये भी दावा किया कि विश्वविद्यालय के कुलपति ने उनकी मदद नहीं की, बल्कि उल्टे लड़कियों को ही निष्कासित करने की धमकी दे दी। छात्राओं ने दावा किया कि ये प्रोफेसर अत्यधिक राजनीतिक प्रभाव वाला व्यक्ति है। कुलपति ने कथित तौर पर लड़कियों को लिखित और प्रायोगिक परीक्षाओं में बेहतर अंक मिलने की पेशकश करके आरोपों को दबाने की भी कोशिश की।
सीसीटीवी फुटेज से हटवा दी अपनी अश्लील हरकतें
यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार बंसल ने गुमनाम पत्र मिलने की पुष्टि की है। एक निजी मीडिया हाउस की रिपोर्ट में ये बताया गया है कि कुलसचिव ने कहा है कि पुलिस जांच कर रही है। विश्वविद्यालय की अपनी समिति है जो आरोपों की जांच कर रही है। ये एक गंभीर आरोप है। पत्र पर कोई नाम नहीं है, लेकिन हम इसकी जांच करेंगे। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन अगर कोई निर्दोष है तो उसका चरित्र हनन नहीं किया जाना चाहिए। डॉ. बंसल ने कहा कि प्रासंगिक सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया गया है। हालांकि, पत्र में दावा किया गया है कि आरोपी प्रोफेसर ने पहले ही अपने कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज से अपनी अश्लील हरकतें हटवा दी हैं।
सिरसा की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दीप्ति गर्ग ने इस मामले में जानकारी दी है कि फिलहाल जांच जारी है और कुछ छात्रों के बयान दर्ज किए गए हैं। आरोपी प्रोफेसर से भी पूछताछ की गई है। गर्ग ने बताया कि अगर शुरुआती जांच में पर्याप्त सबूत मिलते हैं तो मामला दर्ज किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
संभल की शाही जामा मस्जिद में सपा सांसद ने अदा की नमाज, सर्वेक्षण को लेकर कह दी ये बढ़ी बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited