इंदौर के लॉ कॉलेज में पढ़ाया जा रहा है नफरत का पाठ, किताब में हिंदुओं और हिंदू संगठनों को बताया गया आतंकवादी

कहते हैं ना कि धुआं वहीं से उठता है जहां आग लगती है।भले ही कॉलेज प्रशासन एबीवीपी के आरोपों को पूरी तरह नकार रहा हो मगर जिस तरह 5 दिनों के लिए 6 टीचर्स को छुट्टी पर भेजा गया है वो वो बताता है कि मामला गंभीर है तभी ऐसी नौबत आई है। हालांकि फिलहाल हर किसी को जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है ।

लॉ कॉलेज में नारेबाजी करते हुए छात्र

मुख्य बातें
  • मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर, कॉलेज में पढ़ाई जा रही किताब को लेकर बवाल
  • लॉ कॉलेज में पढ़ाई जा रही है 2019 में बैन हुई किताब
  • शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय के 6 टीचर्स पर लव जिहाद फैलाने के गंभीर आरोप

Madhya Pradesh News: कानून की क्लास में ही अगर गैर-कानूनी चैप्टर पढ़ाए जाने लगें या फिर Teacher पर लव जिहाद और कट्टरता जैसे गंभीर आरोप लगे हैं, तो फिर हंगामा तो बरपेगा ही। यही हुआ है मध्य प्रदेश के Indore में लॉ कॉलेज में एक नहीं, बल्कि 6 प्रोफेसर धार्मिक उन्माद और लव जिहाद (Love Jihad) के संगीन आरोपों में घिर गए हैं। इस सनसनीखेज खुलासे से कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा है। शिक्षकों पर धार्मिक कट्टरता, लव जिहाद को बढ़ावा देने, मुस्लिम शासकों का गुणगान और सेना का अपमान करने का आरोप लगा है जिसे लेकर इंदौर का शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय विवादों में घिर गया है।

शिक्षकों पर गंभीर आरोप

सवाल कॉलेज के टीचर्स पर हैं। आरोप इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने का है और मुद्दा क्लासरूम में इस्लामिक लेक्चर देने का है इसलिए एबीवीपी कार्यकर्ता प्रिंसिपल को घेरकर संग्राम छेड़ रहे हैं। हंगामा करने वालों का दावा है कि इस कॉलेज के टीचर पाठ्यक्रम से इतर इस्लाम को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं। छात्रों का टीचरों पर आरोप है कि वे महान पुरुषों की बात करते हैं तो हमारे भारत के इतिहास में चंगेज खान को क्यों महान बता रहे हो, हिंदू राजाओं की बुराई करते हैं और भारतीय महापुरुषों के बारे में नकारात्मक छवि स्थापित करते हैं तथा मुगलों का गुणगान करते हैं।

End Of Feed