Surat AAP Councillor: गुजरात में AAP को BJP ने फिर दिया बड़ा झटका, सूरत के 6 और पार्षद भाजपा में शामिल

Surat AAP Councillor: फरवरी 2021 में सूरत नगर निगम चुनाव में, AAP ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था और 120 सदस्यीय निकाय में 27 सीटें जीतकर विपक्षी पार्टी के रूप में उभरी थी। बीजेपी ने 93 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस खाता खोलने में नाकाम रही थी। हालांकि बाद में आप के कई पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए थे।

गुजरात में आप के 6 पार्षद बीजेपी में शामिल

मुख्य बातें
  • गुजरात में टूट रही आम आदमी पार्टी
  • सूरत में फिर से आप पार्षद बीजेपी में शामिल
  • आप का दावा- टिकट नहीं मिलने से पार्षदों ने छोड़ी पार्टी

Surat AAP Councillor: गुजरात में आप को बीजेपी ने बड़ा झटका दिया है। सूरत निगम के आप के छह और पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इससे पहले भी छह पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए थे।

संबंधित खबरें

पहले ही दे दिया था इस्तीफा

संबंधित खबरें

सूरत नगर निगम (SMC) के छह AAP पार्षदों ने पार्टी से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद शुक्रवार देर रात ये सभी सूरत के बीजेपी मुख्यालय श्री कमलम पहुंचे। जहां गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी और शिक्षा मंत्री प्रफुल पनसेरिया की उपस्थिति में सभी भाजपा में शामिल हो गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed