दिल्ली में AAP के 62 विधायक, फिर भी आतिशी सरकार में सिर्फ 5 नेता ही मंत्री क्यों? आखिर क्या है नियम

Delhi News: क्या आप जानते हैं कि किसी भी राज्य सरकार में अधिकतम कितने मंत्री बन सकते हैं? इससे जुड़ा नियम-कानून क्या है, इसे कुछ इस तरह समझाते हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 62 विधायक हैं, फिर भी ऐसा क्यों हुआ कि आतिशी सरकार में सिर्फ 5 नेताओं ने ही मंत्री पद की शपथ ली।

सीएम आतिशी और केजरीवाल के साथ दिल्ली सरकार के पांचों मंत्री।

Rule For the Council of Ministers: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ आप विधायक गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, सौरभ भारद्वाज और मुकेश अहलावत ने मंत्री पद की शपथ ली।

आतिशी सरकार में सिर्फ 5 मंत्री ही क्यों बनाए गए?

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 62 विधायक होने के बावजूद सिर्फ पांच नेताओं को ही मंत्री बनाया गया है। ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि जब दिल्ली में आप के 60 से अधिक विधायक हैं तो सिर्फ पांच नेता ही क्यों मंत्री बनाए गए।
दरअसल, साल 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने संविधान में सरकार के मंत्रिमंडल के आकार को लेकर एक व्यवस्था की थी। इससे पहले देश और राज्य में जितनी भी सरकारें थीं, उस दौरान ऐसा कोई प्रावधान नहीं लागू होता था। हालांकि, 91वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2003 द्वारा मंत्रिपरिषद के आकार को सीमित कर दिया गया।
End Of Feed