7 दलों को 66 प्रतिशत चंदा अज्ञात स्त्रोत और चुनावी बांड से मिला- ADR की रिपोर्ट, सबसे ज्यादा पैसे BJP के हिस्से में

ADR Report 2023: चुनावी सुधारों के लिए काम करने वाले एनजीओ एडीआर ने आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि सात राष्ट्रीय दलों को 2021-22 में अज्ञात स्रोतों से 2,172 करोड़ रुपये मिले। अज्ञात स्रोतों से हुई आय का 83.41 फीसदी (1,811.94 करोड़ रुपये) इलेक्टोरल बांड से आया है।

बीजेपी को मिला सबसे ज्यादा चंदा

ADR Report 2023: देश के सात राष्ट्रीय दलों को सबसे ज्यादा चंदा अज्ञात स्त्रोतों से मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा बीजेपी को चंदा मिला है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के अनुसार, 2021-22 में सात राष्ट्रीय दलों की कुल आय का 66 प्रतिशत से अधिक इलेक्टोरल बांड जैसे "अज्ञात स्रोतों" से आया है। इन सात दलों - बीजेपी, कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी, सीपीआई, सीपीआई (एम) और नेशनल पीपुल्स पार्टी के नाम शामिल हैं।

पूरा हिसाब

इन सात दलों को अज्ञात स्रोतों से 2,172 करोड़ रुपये मिले। अज्ञात स्रोतों से आय उनकी कुल आय का 66.04 प्रतिशत थी। जिसमें से 1,811.94 करोड़ रुपये यानि कि 83.41 प्रतिशत आय चुनावी बांड के माध्यम से आई है।

बीजेपी को सबसे ज्यादा

End Of Feed