राज्यसभा से इस साल रिटायर हो जाएंगे 68 सांसद, BJP और यूपी से सबसे अधिक

MPs to retire from Rajyasabha this year: इस साल राज्यसभा से 68 सांसद रिटायर हो जाएंगे। इस साल जिन सांसदों का कार्यकाल खत्म समाप्त हो रहा है उनमें नौ केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। उच्च सदन से रिटायर होने वाले माननीयों में भाजपा के सांसदों की संख्या सबसे ज्यादा 60 है।

इस साल राज्यसभा से कुल 68 सांसदों का कार्यकाल समाप्त होगा।

MPs to retire from Rajyasabha this year: इस साल राज्यसभा से 68 सांसद रिटायर हो जाएंगे। इस साल जिन सांसदों का कार्यकाल खत्म समाप्त हो रहा है उनमें नौ केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। उच्च सदन से रिटायर होने वाले माननीयों में भाजपा के सांसदों की संख्या सबसे ज्यादा 60 है। उम्मीद की जा रही है कि इनमें से ज्यादातर नेताओं को लोकसभा का चुनाव लड़ाया जाएगा। खास बात यह है कि इनमें से 57 सांसद ऐसे हैं जिनका कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है। इनमें रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री भूपेंद्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का नाम शामिल है।

सबसे ज्यादा यूपी से रिटायर होंगे सांसद

सबसे ज्यादा 10 सांसद उत्तर प्रदेश से रिटायर होंगे। इसके बाद महाराष्ट्र और बिहार से छह, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से पांच, कर्नाटक एवं गुजरात से 4, ओडिशा, तेलंगाना, केरल और आंध्र प्रदेश से तीन-तीन, झारखंड और राजस्थान से दो-दो, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ से एक-एक सांसद रिटायर होंगे। इसके अलावा चार मनोनीत सांसदों का कार्यकाल भी जुलाई में समाप्त हो रहा है।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा का भी खत्म होगा कार्यकाल

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी अपने लिए हिमाचल प्रदेश से बाहर कोई सीट देखनी होगी क्योंकि राज्य में अब कांग्रेस की सरकार है। कर्नाटक एवं तेलंगाना में सरकार बनाने वाली कांग्रेस इन दोनों राज्यों से उच्च सदन में अपने सांसद भेज सकती है। तेलंगाना से उसके कम से कम दो सांसद राज्यसभा जा सकते हैं।

सांसदों को लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है भगवा पार्टी

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने अपने कई सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था। इनमें से ज्यादातर सांसदों ने चुनाव जीता है। सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनावों में सांसदों को उम्मीदवार बनाने के अपने इस फॉर्मूले को भाजपा आगे भी लागू कर सकती है। वह राज्यसभा के सांसदों को लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है। न्यूज एजेंसी आईएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार इन सांसदों को इसके बारे में संदेश भी दे दिया गया है।
End Of Feed