Rajkot Gaming Zone Fire: राजकोट गेमिंग जोन केस में 7 अफसर सस्पेंड, पुलिस कमिशनर राजू भार्गव का ट्रांसफर

Rajkot Gaming Zone Fire: शनिवार को हुए राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। गुजरात हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मामले की सुनवाई शुरू कर दी है।

rajkot gaming zone case

राजकोट गेमिंग जोन केस में 7 अफसर सस्पेंड

Rajkot Gaming Zone Fire: राजकोट गेमिंग जोन केस में गुजरात सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। राजकोट अग्निकांड में सरकार ने 7 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है, साथ ही दो बड़े अधिकारियों का तबादला भी कर दिया है। राजकोट के पुलिस कमिशनर राजू भार्गव और राजकोट म्युनिसिपल कमिश्नर आनंदपटेल का ट्रांसफर हो गया है। बृजेश झा को राजकोट का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

कौन-कौन से अधिकारी हुए सस्पेंड

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन अधिकारियों को ‘‘आवश्यक स्वीकृति के बिना इस ‘गेम जोन’ का संचालन होने देने में घोर लापरवाही का’’ जिम्मेदार ठहराया गया है। संबंधित विभागों द्वारा पारित आदेशों के अनुसार, इससे पहले दिन में राजकोट नगर निगम (आरएमसी) के नगर नियोजन विभाग के सहायक अभियंता जयदीप चौधरी, आरएमसी के सहायक नगर योजनाकार गौतम जोशी, राजकोट सड़क एवं भवन विभाग के उप कार्यकारी अभियंता एम आर सुमा एवं पारस कोठिया और पुलिस निरीक्षक वी आर पटेल और एन आई राठौड़ शामिल हैं। आरएमसी ने बाद में आरएमसी के कलावड रोड दमकल स्टेशन के 'स्टेशन अधिकारी' रोहित विगोरा को निलंबित करने का आदेश दिया।

आदेश में क्या कहा गया

आरएमसी के निलंबन आदेश में कहा गया है कि हालांकि ‘गेम जोन’ आग सुरक्षा संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र के बिना कुछ समय से संचालित किया जा रहा था, एक स्टेशन अधिकारी के रूप में विगोरा ने गेम जोन के खिलाफ कोई कार्रवाई न करके घोर लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार प्रदर्शित किया, जो उनके अधिकार क्षेत्र में आता है।

राजकोट अंग्निकांड में क्या हुआ

शनिवार को हुए राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। गुजरात हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मामले की सुनवाई शुरू कर दी है। वहीं राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited