पंजाब: लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के सिलसिले में बड़ा एक्शन, दो डीएसपी सहित 7 पुलिसकर्मी निलंबित
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के सिलसिले में पंजाब सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। बिश्नोई का साक्षात्कार 3 और 4 सितंबर 2022 की मध्यरात्रि को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित किया गया था।
लॉरेंस बिश्नोई
Interview of Gangster Lawrence Bishnoi: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के सिलसिले में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने डीएसपी गुरशेर संधू और सम्मेर वनीत समेत 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। कुछ समय पहले ही मीडिया में लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू दिखाया गया था। इसे लेकर सरकार और पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी।
ये अधिकारी हुए सस्पेंड
शुक्रवार को जारी पंजाब के गृह सचिव के एक आदेश के अनुसार, एसपी गुरशेर सिंह संधू, डीएसपी सम्मेर वनीत, उप-निरीक्षक रीना (सीआईए खरड़), उप-निरीक्षक जगतपाल जंगू, उप-निरीक्षक शगनजीत सिंह, सहायक उप-निरीक्षक मुख्तियार सिंह और हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त सभी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
गृह सचिव के आदेश में एसआईटी रिपोर्ट का हवाला दिया गया जिसमें पाया गया कि एक निजी टीवी चैनल पर प्रसारित बिश्नोई का साक्षात्कार 3 और 4 सितंबर 2022 की मध्यरात्रि को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित किया गया था। पिछले साल मार्च में एक निजी न्यूज चैनल ने बिश्नोई के दो इंटरव्यू चलाए थे। पहला साक्षात्कार सीआईए (अपराध जांच एजेंसी) स्टाफ, खरड़ के परिसर में आयोजित किया गया था जो एसएएस नगर, मोहाली के अधिकार क्षेत्र में आता है।
दूसरा साक्षात्कार तब लिया गया था जब बिश्नोई जयपुर की सेंट्रल जेल में बंद था। कैदियों द्वारा मोबाइल फोन के उपयोग से संबंधित एक स्वत: संज्ञान मामले में जुलाई में एसआईटी ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। बता दें कि बिश्नोई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपियों में से एक है।
इंटरव्यू को लेकर नोटिस जारी
सितंबर 2024 को पुलिस हिरासत में रहते हुए लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू सामने आया था। इसे लेकर पंजाब सरकार ने एसएसपी, एसपी, डीएसपी और सीआईए इंचार्ज को नोटिस जारी किया था। इनसे सात दिनों में यह बताने के लिए कहा गया था कि उन्हें चार्जशीट क्यों न किया जाए। पंजाब सरकार ने 24 सितंबर को इसकी जानकारी हाईकोर्ट को दी थी। तभी संभावना जताई जा रही थी कि इस मामले मे अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।
एसआईटी हुई थी गठित
इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई के इस इंटरव्यू को लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर एसआईटी भी गठित की गई थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद एसआईटी ने दो इंटरव्यू को लेकर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की थी। जांच के बाद एसआईटी ने बताया था कि एक इंटरव्यू खरड़ सीआईए थाने में जबकि दूसरा इंटरव्यू जयपुर की सेंट्रल जेल में हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
महाराष्ट्र चुनाव में हार के बाद उद्धव ठाकरे का मंथन, उम्मीदवारों ने उठाई EVM-VVPAT पर उंगली
महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर फडणवीस का नाम लगभग तय, BJP हाईकमान से लगी मुहर!
तमिलनाडु की ओर बढ़ रहा तूफान फेंगल, भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद
LIVE आज की ताजा खबर 27 नवंबर 2024: इजरायल- हिज्जबुल्लाह के बीच सीजफायर...तमिलनाडु की ओर बढ़ रहा तूफान फेंगल
Manipur Violence: मणिपुर के जिन जिलों में लगे हैं कर्फ्यू, वहां अनिश्चित काल के लिए बंद हो गए स्कूल और कॉलेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited