हाइब्रिड सुविधा के बावजूद 78 प्रतिशत भारतीय पेशेवरों को दफ्तर जाना पसंद, सर्वे में खुलासा
लिंक्डइन की एक रिपोर्ट से पता चला है कि 63 प्रतिशत कर्मचारियों को लगता है कि दूर से काम करने से उनके करियर पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है।

78 प्रतिशत भारतीय पेशेवरों को दफ्तर जाना पसंद
देश में कोविड महामारी के दौरान वर्क फ्रॉम होम यानि घर से काम के दौर की शुरुआत हुई थी। जैसे-जैसे महामारी कम हुई, कर्मचारियों ने दफ्तर जाना शुरू कर दिया। उसके बाद हाइब्रिड (घर और दफ्तर से काम की सुविधा) का दौर शुरू हुआ और कर्मचारियों के बीच ये खूब लोकप्रिय रहा। हालांकि अब अधिकतर दफ्तर खुल गए हैं, लेकिन हाइब्रिड का दौर जारी है।
महामारी का प्रकोप कम होने के बावजूद हाइब्रिड कार्य संस्कृति जारी है, लेकिन भारतीय पेशेवर दफ्तर जाना पसंद कर रहे हैं। एक सर्वे में कहा गया है कि 10 में से आठ यानी करीब 78 प्रतिशत पेशेवर अपने सहयोगियों के साथ मेलजोल और जुड़ाव के लिए कार्यालय जाना पसंद करते हैं। पेशेवर नेटवर्क मंच लिंक्डइन की रिपोर्ट के अनुसार, सर्वे में शामिल 78 प्रतिशत पेशेवरों ने कहा कि वे अपनी पसंद के अनुरूप कार्यालय जा रहे हैं।
लिंक्डइन की रिपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, सर्वे में शामिल 86 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे एक साल पहले की तुलना में काम पर जाने के बारे में सकारात्मक महसूस करते हैं। लिंक्डइन की यह रिपोर्ट 1,001 से अधिक 18 वर्ष की उम्र से ऊपर के भारतीय कर्मचारियों की राय पर आधारित है। यह सर्वे 28 फरवरी से छह मार्च, 2023 के बीच किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी के बाद फिर से कार्यालय खुलने पर हाइब्रिड कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए गए। साथ ही यह भी सवाल उठाया गया कि कार्यालय में समय की कमी और कम दृश्यता होने से किसी के करियर पर असर पड़ेगा।
लिंक्डइन की एक रिपोर्ट से पता चला है कि 63 प्रतिशत कर्मचारियों को लगता है कि दूर से काम करने से उनके करियर पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है। हालांकि, इतने ही प्रतिशत लोगों का मानना है कि अगर वे कार्यालय में कम समय बिताते हैं तो उनके करियर वृद्धि की संभावना कम हो सकती है।
लिंक्डइन की प्रबंध संपादक नीरजिता बनर्जी ने कहा कि कार्यालय में काम करने की बात आती है, तो हम मानसिकता में बदलाव देखना शुरू कर रहे हैं। हालांकि, भारतीय पेशेवर लचीले काम के विकल्प को पसंद करते हैं, लेकिन वे कार्यालय से काम करने का भी फायदा ले रहे हैं। इससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने, सहयोग और टीम वर्क में सुधार करने और नए मौके तलाशने में मदद मिलती है।
(Bhasha Input)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

सह-मालिक की गिरफ्तारी के बाद ED ने गुजरात समाचार के मुंबई परिसरों पर भी की छापेमारी

PK की पार्टी जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने उदय सिंह, पूर्णिया से दो बार रह चुके हैं BJP के सांसद

'भारत को कोई धर्मशाला नहीं है, दुनियाभर के शरणार्थियों को नहीं रख सकते', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

'ऑपरेशन सिंदूर' में ब्रह्मोस ने दिखाई ताकत तो 'दीवानी' हुई दुनिया, खरीदने की लगी होड़, कतार में ये देश

राहुल गांधी के आरोप पर MEA का जवाब, PAK को 'ऑपरेशन सिंदूर' की सूचना पहले नहीं दी गई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited