Independence Day 2024 PM Modi Speech: पीएम मोदी बोले- 2036 का ओलंपिक भारत में हो, इसके लिए काम कर रहे हैं; मेडिकल छात्रों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान
Independence Day 2024 PM Narendra Modi Speech in Hindi, 15 August PM Modi Ka Bhashan, Indian Prime Minister Speech Updates and Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगातार 11वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। स्वतंत्रता दिवस पर, अपने तीसरे कार्यकाल के पहले संबोधन में वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पीछे छोड़ दिया। मनमोहन सिंह ने 2004 से 2014 के दौरान लाल किले की प्राचीर से 10 बार तिरंगा फहराया था। इस मामले में मोदी पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। नेहरू को यह सम्मान 17 बार और इंदिरा को 16 बार मिला था। प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराने से पहले राजघाट जा कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी लाल ने किले पर लगातार 11वीं बार तिरंगा फहराया
- स्वतंत्रता दिवस: भारतीय ओलंपिक दल, बीआरओकर्मी, लखपति दीदी विशेष मेहमान
- स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के इन रास्तों पर एंट्री बैन, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
- सफेद कुर्ता एवं चूड़ीदार पायजामे के साथ लहरिया प्रिंट का बहुरंगी साफ़ा पहने नजर आए पीएम मोदी
'जैसे-जैसे हम अधिक शक्तिशाली बनेंगे, चुनौतियां भी बढ़ेंगी'
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि देश के भीतर और बाहर चुनौतियां हैं; जैसे-जैसे हम अधिक शक्तिशाली बनेंगे, चुनौतियां भी बढ़ेंगी।प्रगतिशील भारत को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि उन्हें प्रगतिशील भारत को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को यह समझने की जरूरत है कि नकारात्मक मानसिकता वाले कुछ लोग देश में असंतुलन पैदा करने की साजिश रच रहे हैं।भारत में आयोजित हों 2036 में होने वाले ओलंपिक खेल- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि भारत का सपना है कि 2036 में होने वाले ओलंपिक खेल देश में आयोजित हों, हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेरिस सम्मेलन में निर्धारित जलवायु लक्ष्यों को समय से पहले हासिल करने वाला जी-20 देशों में भारत एकमात्र देश। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पुरानी आदतें छोड़ने की जरूरत है, दुनिया भारत में निवेश करने के लिए उत्सुक है तो ऐसे समय में निवेशकों के लिए स्पष्ट नीतियां लानी होंगी। प्रधानमंत्री मोदी हम भारत को हरित हाइड्रोजन का वैश्विक केंद्र बनाना चाहते हैं, इसमें ‘हरित रोजगार’ पैदा करने की क्षमता है।Independence Day 2024 PM Modi Speech Live: मिशन मोड पर 6जी तकनीक पर हो रहा है काम- पीएम मोदी
Independence Day 2024 Live Updates in Hindi: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने बहुत तेज गति से 5जी शुरू किया, हम यहीं नहीं रुके बल्कि हम मिशन मोड पर 6जी तकनीक पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें ‘भारत में डिजाइन किया गया’ और ‘दुनिया के लिए डिजाइन किया गया’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ना होगा। पीएम ने बोला कि राज्य नए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पष्ट नीतियां बनाएं और उन्हें सुशासन, कानून एवं व्यवस्था को लेकर आश्वस्त करें।Independence Day 2024 PM Modi Speech Live: किसानों के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्या बोले पीएम मोदी
PM Modi Speech Today Live Updates in Hindi: प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के किसान देश को दुनिया का जैविक खाद्यान्न भंडार बना सकते हैं, हम इस दिशा में काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि समय की मांग है कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों के लिए सजा का व्यापक प्रचार किया जाए ताकि इनके परिणाम को लेकर खौफ रहे।Independence Day 2024 PM Modi Speech Live: अगले 5 साल में मेडिकल लाइन में 75 हजार नई सीटें बनाई जाएगी
Independence Day 2024 Live Updates in Hindi: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम देश में ऐसी शिक्षा प्रणाली बनाना चाहते हैं कि छात्रों को पढ़ाई के लिए विदेश न जाना पड़े। छात्र विदेशों में मेडिकल की शिक्षा के लिए लाखों-करोड़ों रूपये खर्च करते हैं; हम अगले पांच वर्षों में 75,000 नयी मेडिकल सीटें सृजित करेंगे। पीएम ने कहा कि चंद्रयान के प्रक्षेपण से युवाओं में विज्ञान के प्रति रुझान और बढ़ा है, शैक्षणिक संस्थानों को इसे और सहयोग देना चाहिए।Independence Day 2024 PM Modi Speech Live: भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए क्या है आवश्यक?
Independence Day 2024 Live Updates in Hindi: प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में सरकार के हर स्तर से जीवन की सुगमता में सुधार की दिशा में मिशन मोड पर काम करने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए अंतरिक्ष क्षेत्र आवश्यक है, यह जीवंत हो रहा है और हम इस क्षेत्र को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।Independence Day 2024 Live: अंतरिक्ष के क्षेत्र में शुरू किए गए हैं सैकड़ों ‘स्टार्ट-अप’- मोदी
Independence Day 2024 PM Modi Speech Live: प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में कहा कि हमने नए आपराधिक कानूनों में सजा के बजाय न्याय को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में सैकड़ों ‘स्टार्ट-अप’ शुरू किए गए हैं; निजी उपग्रह, रॉकेट प्रक्षेपित किए जा रहे हैं। मोदी ने आगे कहा कि मध्यम वर्ग देश को बहुत कुछ देता है; गुणवत्तापूर्ण जीवन की अपेक्षा करता है; हमारा प्रयास न्यूनतम सरकारी हस्तक्षेप सुनिश्चित करने का होगा। उन्होंने कहा कि शासन में सुधार को बढ़ावा देना होगा, आपूर्ति प्रणाली को मजबूत बनाना होगा ताकि 2047 के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। वैश्विक विकास में भारत का योगदान बढ़ा है; देश का निर्यात बढ़ा है।Independence Day 2024 PM Modi Speech Live: बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण की दिशा में बड़े कदम उठाए
Independence Day 2024 Live Updates in Hindi: प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश का युवा धीमी गति से नहीं चलना चाहता, यह हमारा स्वर्णिम युग है। उन्होंने आगे कहा कि दस करोड़ बहनें ‘महिला स्वयं सहायता समूहों’ से जुड़ी हैं और वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमने बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण की दिशा में बड़े कदम उठाए, साथ ही जीवन की सुगमता को भी प्राथमिकता दी है।Independence Day 2024 PM Modi Speech Live: बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सराहना
PM Modi Speech Today Live Updates in Hindi: प्रधानमंत्री मोदी ने बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय बैंकों की गिनती अब दुनिया के सबसे मजबूत बैंकों में की जाती है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा चुना गया सुधार का मार्ग विकास का खाका बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि पहले लोग सुविधाओं के लिए सरकार से गुहार लगाते थे, अब उन्हें सुविधाएं दरवाजे पर मिलती हैं।Independence Day 2024 Live: स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने पहना लहरिया प्रिंट का बहुरंगी साफ़ा
Independence Day 2024 Live Hindi News Updates: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) के मौके पर लाल किले पर आयोजित समारोह में सफेद कुर्ता एवं चूड़ीदार पायजामे के साथ लहरिया प्रिंट का बहुरंगी साफ़ा पहने नजर आए। आजादी की वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री ने लाल किले से 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व किया। प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार 11वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रतिष्ठित स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। मोदी ने इस अवसर पर आसमानी रंग की बंद गला जैकेट भी पहनी। प्रधानमंत्री मोदी 2014 से हर स्वतंत्रता दिवस पर रंगीन साफ़ा पहनते रहे हैं। उन्होंने इस बार भी इस परंपरा को बरकरार रखा और केसरिया, पीले एवं हरे रंग का साफ़ा पहना। मोदी 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर आयोजित समारोह में सफेद कुर्ता और चूड़ीदार पायजामे के साथ बहुरंगी राजस्थानी बांधनी प्रिंट का साफ़ा पहने नजर आए थे।सर्च इंजन गूगल ने अपना डूडल भारत के स्वतंत्रता दिवस को समर्पित किया
सर्च इंजन गूगल ने अपना डूडल भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस को समर्पित करते हुए इसमें ‘भारत के पारंपरिक द्वार’ निरूपित किए हैं। इन द्वारों पर अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों ‘जी’, ‘ओ’, ‘ओ’ ‘जी’, ‘एल’, ‘ई’ से जो ‘गूगल’ लिखा गया है उसमें प्रत्येक अक्षर पर एक एक द्वार को खूबसूरत डिजाइन के साथ दिखाया गया है। गूगल इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर एक संदेश भी साझा किया जिसमें कहा गया,‘‘ भारत के स्वतंत्रता दिवस को समर्पित आज का डूडल वृंदा जावेरी ने बनाया है। भारत को 1947 में आज ही के दिन औपनिवेशिक शासन से आजादी मिली थी।’’ इसमें कहा गया है कि भारत के लोग ‘‘लगभग दो सदी की असमानता, हिंसा और मौलिक अधिकारों के अभाव के बाद स्वशासन और संप्रभुता’’ की प्रबल इच्छा रखते थे। संदेश में कहा गया है कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सुभाष चंद्र बोस जैसी प्रमुख हस्तियों के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन सविनय अवज्ञा के माध्यम से चलाया गया तथा देश के स्वतंत्रता सेनानियों की दृढ़ता और उनका बलिदान रंग लाया।हमने जमीनी स्तर पर बड़े सुधार किए : प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जल जीवन मिशन 15 करोड़ लाभार्थियों तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि ‘श्री अन्न’ (मोटा अनाज) सुपर फूड के रूप में दुनिया भर में खाने की हर मेज तक पहुंचे। पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा जब देश की सशस्त्र सेनाएं ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और हवाई हमले करती हैं, तो हर भारतीय गर्व से भर जाता है। उन्होंने कहा कि पहले लोग बदलाव चाहते थे लेकिन उनकी आकांक्षाओं पर ध्यान नहीं दिया गया; हमने जमीनी स्तर पर बड़े सुधार किए। सुधारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अस्थायी प्रशंसा या मजबूरियों के कारण नहीं है, बल्कि देश को मजबूत करने का संकल्प इसका कारण है।विकसित भारत बनाने को लेकर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर 40 करोड़ लोग गुलामी की बेड़ियां तोड़कर आजादी हासिल कर सकते हैं, तो जरा सोचिए कि 140 करोड़ लोगों के संकल्प से क्या हासिल किया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने संकल्प से भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में सक्षम हैं। उन्होंने आगे कहा कि ‘विकसित भारत 2047’ महज शब्द नहीं हैं, ये 140 करोड़ लोगों के संकल्प और सपनों को दर्शाते हैं। पीएम मोदी ने बोला कि लोगों ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए कई सुझाव दिए हैं, जिनमें राष्ट्र को विनिर्माण का केंद्र बनाना, ‘सीड कैपिटल’ बनाना शामिल है। उन्होंने बताया कि विकसित भारत के लिए लोगों के सुझावों में शासन में सुधार, त्वरित न्याय प्रणाली, पारंपरिक दवाओं को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं।प्राकृतिक आपदाओं के कारण चिंता बढ़ती जा रही है : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को हालिया प्राकृतिक आपदाओं में जानमाल के नुकसान पर चिंता जताई और प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। उन्होंने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘इस वर्ष और पिछले कुछ वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण चिंता बढ़ती जा रही है। प्राकृतिक आपदा में लोगों ने अपने परिवारजन खोए हैं, संपत्ति खोई है। आज उन सब के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विश्वास दिलाता हूं कि देश संकट की इस घड़ी में उनके साथ खड़ा है।’’ केरल के वायनाड में पिछले दिनों भूस्खलन के कारण 200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने वायनाड का दौरा किया था।स्वतंत्रता सेनानियों का ऋणी है देश- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि देश स्वतंत्रता सेनानियों का ऋणी है, यह उनके बलिदान को याद करने का दिन है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षों में प्राकृतिक आपदाओं ने हमारी चिंता बढ़ा दी है; मैं इनसे प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।लाल किले से देश को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगातार 11वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। स्वतंत्रता दिवस पर, अपने तीसरे कार्यकाल के पहले संबोधन में वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पीछे छोड़ देंगे। मनमोहन सिंह ने 2004 से 2014 के दौरान लाल किले की प्राचीर से 10 बार तिरंगा फहराया था। इस मामले में मोदी पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। नेहरू को यह सम्मान 17 बार और इंदिरा को 16 बार मिला था। प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराने से पहले राजघाट जा कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। लाल किला पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने किया। रक्षा सचिव अरमाने ने दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार का प्रधानमंत्री से परिचय कराया। इसके बाद दिल्ली क्षेत्र के जीओसी मोदी को सलामी मंच पर ले गए, जहां संयुक्त अंतर-सेवा और दिल्ली पुलिस गार्ड ने प्रधानमंत्री को सामान्य सलामी दी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सलामी गारद का निरीक्षण किया।पीएम मोदी ने लाल किले पर लगातार 11वीं बार फहराया तिरंगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर तिरंगा फहराया।पीएम मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा
पीएम मोदी 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पर पहुंचे
पीएम मोदी थोड़ी देर में लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पर पहुंचे। वो थोड़ी देर में लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।प्रधानमंत्री मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर राजघाट जाकर ‘बापू' को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। अपने सरकारी आवास से निकलने के बाद वह सीधे राजघाट पहुंचे और ‘बापू’ की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ‘‘सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!’’ आजादी की वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री लाल किले से 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। वह लगातार 11वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और प्रतिष्ठित स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को पारंपरिक संबोधन देंगे। इस भव्य समारोह का अवलोकन करने के लिए लगभग 6,000 विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। हाल में संपन्न पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल को भी समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।राहुल गांधी भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पर पहुंचे
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पहुंचे लाल किला
केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे लाल किला
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पहुंचे लाल किले
78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पर पहुंचे नितिन गडकरी
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह लाल किले की प्राचीर से अपना 11वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन देने वाले हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं
स्वतंत्रता दिवस 2024 के मौके पर राजघाट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी पहुंचे राजघाट, महात्मा गांधी को अर्पित की पुष्पांजलि
स्वतंत्रता दिवस 2024 के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।राजधानी दिल्ली में लगाए गए एआई-आधारित 700 कैमरे, जानें खास बातें
अधिकारियों ने बताया कि इसके अतिरिक्त, मध्य और नयी दिल्ली में चेहरे की पहचान वाले एआई-आधारित 700 कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “हरियाणा-दिल्ली और उत्तर प्रदेश-दिल्ली से राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाएं बुधवार रात 11.30 बजे के बाद वाणिज्यिक एवं भारी वाहनों के प्रवेश के लिए सील कर दी गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने वाले वाहनों की उचित जांच की जा रही है।”10,000 से अधिक जवान तैनात, भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों और 3,000 यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात करके शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि भारी पुलिस बल तैनात करने के अलावा राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाएं बृहस्पतिवार मध्य रात्रि से सील कर दी गईं और वाणिज्यिक तथा भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है।पीएम के संबोधन में इस बात पर रहेगी लोगों की नजरें
मोदी कम बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार अपनी सरकार को मिले जनादेश के बारे में भी बोल सकते हैं और इस बात पर विस्तार से चर्चा कर सकते हैं कि पिछले 10 वर्षों में शुरू किए गए सुधारों, विकास कार्यक्रमों और कल्याणकारी उपायों ने लोगों के जीवन को कैसे प्रभावित किया है। प्रधानमंत्री के संबोधन में लोगों की नजर इस बात पर भी रहेगी कि क्या वह किसी नई पहल की घोषणा करते हैं या वर्तमान में लागू किए जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों के दायरे का क्या विस्तार करते हैं।बांग्लादेश में संकट की स्थिति का जिक्र कर सकते हैं पीएम मोदी
‘विकसित भारत’ का विषय उनके संबोधन में प्रमुखता से छाया रह सकता है। माना जा रहा है कि वह अपने संबोधन में बांग्लादेश में संकट की स्थिति, विशेष रूप से अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाए जाने का उल्लेख भी कर सकते हैं। ऐसा इसलिए हो सकता कि कई हिन्दू संगठनों ने इस मुद्दे को मजबूती से उठाया है और उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हिंसा की घटनाओं का विरोध सड़क पर उतर कर किया है।पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पीछे छोड़ देंगे पीएम मोदी
स्वतंत्रता दिवस पर अपने तीसरे कार्यकाल के पहले संबोधन में वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पीछे छोड़ देंगे। मनमोहन सिंह ने 2004 से 2014 के दौरान लाल किले की प्राचीर से 10 बार तिरंगा फहराया था। इस मामले में मोदी जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। नेहरू को यह सम्मान 17 और इंदिरा को 16 बार मिला था।लाल किले पर PM मोदी लगातार 11वीं बार फहराएंगे तिरंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगातार 11वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस अवसर पर लालकिले की प्राचीर से अपने संबोधन में में जहां वह अपनी सरकार का एजेंडा रखते हैं, रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हैं, महत्वपूर्ण नीति और कार्यक्रम की घोषणा करते हैं वहीं देश के समक्ष ज्वलंत मुद्दों के बारे में बात भी करते हैं।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited