Suryanagari Express Derailed: राजस्थान के पाली में रेल हादसा, सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतरे
Suryanagari Express Train Derailed : राजस्थान के पाली में बड़ा रेल हादसा हुआ है। यह हादसा पाली के राजकियावास के पास हुआ जिसमें ट्रेन के 8 कोच पटरी से उतर गए। कई यात्रियों के घायल होने की खबर है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
Suryanagari Express Derailed: राजस्थान (Rajasthan) के पाली में आज एक रेल हादसा हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे(North Western Railway) ने बयान जारी करते हुए बताया, 'बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे आज तड़के 3.27 बजे जोधपुर मंडल के रजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच पटरी से उतर गए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे ने जोधपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी है।' जल्द ही उच्च अधिकारियों के मौके पर पहुंचने की उम्मीद है। महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे एवं अन्य उच्चाधिकारी जयपुर स्थित मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
कोई हताहत नहींसीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया, 'बचाव और राहत का कार्य तेजी से चल रहा है। बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 11 डिब्बे प्रभावित हुए। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है ताकि वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।' कुछ घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी सिविल अस्पताल भेजा गया है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य डिरेल हो गए हैं। इसके कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है-
1. गाड़ी संख्या 22476, कोयंबटूर-हिसार रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोयंबटूर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर होकर संचालित की जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 14708, दादर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को दादर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
3. गाड़ी संख्या 22663, चेन्नई एगमोर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को चेन्नई एगमोर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
4. गाड़ी संख्या 19224, जम्मू तवी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पालनपुर होकर संचालित की जाएगी।
5. गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार- चंदेरिया होकर संचालित की जाएगी।
6. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी।
7. गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित की जाएगी।
8. गाड़ी संख्या 16312, कोच्चूवली-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोच्चुवली से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
9. गाड़ी संख्या 11090, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को पुणे से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
10. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
11. गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
12. गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
रद्दीकरण (प्रारंभिक स्टेशन से)1. गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को रद्द रहेगी।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
यात्रियों और संबंधित परिवार के सदस्यों की मदद के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जो इस प्रकार हैं-
जोधपुर के लिए: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646
पाली मारवाड़ के लिए: 02932250324
सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक, यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए- 138 और 1072- पर भी संपर्क कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
पश्चिम बंगाल लॉटरी घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी
इस राज्य को मिलेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेनें, किराया सिर्फ दो कप चाय जितना; जानें
Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद सीधे हॉस्पिटल पहुंचा था शूटर शिवकुमार, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा
कौन है नरेश मीणा? जिसने SDM को मारा थप्पड़, जिसके बाद जल उठा राजस्थान का समरावता गांव
राजस्थान: नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर किया पथराव, वाहन में लगाई आग; 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited