Suryanagari Express Derailed: राजस्थान के पाली में रेल हादसा, सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

Suryanagari Express Train Derailed : राजस्थान के पाली में बड़ा रेल हादसा हुआ है। यह हादसा पाली के राजकियावास के पास हुआ जिसमें ट्रेन के 8 कोच पटरी से उतर गए। कई यात्रियों के घायल होने की खबर है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

Suryanagari Express Derailed: राजस्थान (Rajasthan) के पाली में आज एक रेल हादसा हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे(North Western Railway) ने बयान जारी करते हुए बताया, 'बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे आज तड़के 3.27 बजे जोधपुर मंडल के रजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच पटरी से उतर गए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे ने जोधपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी है।' जल्द ही उच्च अधिकारियों के मौके पर पहुंचने की उम्मीद है। महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे एवं अन्य उच्चाधिकारी जयपुर स्थित मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

कोई हताहत नहींसीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया, 'बचाव और राहत का कार्य तेजी से चल रहा है। बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 11 डिब्बे प्रभावित हुए। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है ताकि वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।' कुछ घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी सिविल अस्पताल भेजा गया है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

संबंधित खबरें

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य डिरेल हो गए हैं। इसके कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है-

संबंधित खबरें
End Of Feed