'बेंच पर बैठने के चंद सेकंड बाद गिर गई छात्रा...', अहमदाबाद के स्कूल में हार्ट अटैक से मासूम की मौत

Ahmedabad School: गुजरात के अहमदाबाद में तीसरी कक्षा की एक बच्ची खामोश हो गई। वजह हार्ट अटैक। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने कहा कि लड़की के माता-पिता फिलहाल मुंबई में हैं इसलिए उन्हें सूचित कर दिया गया है। भर्ती के समय बच्ची को कोई बीमारी नहीं थी।

8 वर्षीय बच्ची को आया हार्ट अटैक

Ahmedabad School: गुजरात के अहमदाबाद में तीसरी कक्षा की एक बच्ची खामोश हो गई। वजह हार्ट अटैक। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि अपने बैग और टिफिन बॉक्स को लेकर बच्ची कॉरिडोर में मौजूद है और तभी अचानक उसे तकलीफ महसूस हुई और वह कॉरिडोर में मौजूद एक कुर्सी पर बैठ गई।

कुर्सी में बैठने के चंद सेकंड के भीतर 8 वर्षीय छात्रा गिर पड़ी। पास में मौजूद महिला स्टॉफ का जब ध्यान बच्ची की ओर गया तो वह कुर्सी से नीचे गिरी हुई दिखाई दी। ऐसे में महिला स्टॉफ ने तत्काल प्रभाव से बच्ची को उठाया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

कहां का है मामला?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 8 वर्षीय छात्रा की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट यानी दिल का दौरा को माना जा रहा है। यह चौंकाने वाली घटना अहमदाबाद के थलतेज इलाके में स्थित ज़ेबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन में सामने आई।

End Of Feed