Rajasthan: कांग्रेस के 80 प्रतिशत विधायक सचिन पायलट के साथ- गहलोत के मंत्री ने ही कर दिया बड़ा दावा

राजस्थान में एक बार फिर से अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच झगड़ा बढ़ता दिख रहा है। सीएम गहलोत ने एक इंटरव्यू के दौरान सचिन पायलट को गद्दार तक कह दिया, जिसके बाद से सचिन पायलट और उनके समर्थक काफी नाराज बताए जा रहे हैं। वहीं आलाकमान इन विवादों पर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश करते दिख रहा है।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट

राजस्थान (Rajasthan) में अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot) सरकार में शामिल मंत्री भी अब सचिन पायलट (Sachin Pilot) के समर्थन में आने लगे हैं। राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने दावा किया कि 80 प्रतिशत विधायक सचिन पायलट के साथ हैं। उन्होंने कहा कि उनसे बेहतर राजनेता कोई नहीं है।

संबंधित खबरें

दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट को "गद्दार" और 'निक्कमा' करार दिया था। उन्होंने कहा था कि सचिन पायलट कभी भी राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं। इसी को लेकर राजेंद्र गुढ़ा पायलट के समर्थन में उतर आए और उन्होंने दावा कर दिया कि कांग्रेस के विधायक अब गहलोत के साथ नहीं हैं। मंत्री ने कहा- "अगर आपको सचिन पायलट के साथ 80 फीसदी विधायक नहीं मिले तो हम मुख्यमंत्री पद के लिए अपना दांव छोड़ देंगे... उनसे बेहतर राजनेता कोई नहीं।"

संबंधित खबरें

राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अपने दावे को साबित करने के लिए बैठक भी बुलाने की मांग की है। गुढ़ा के इन दावों को लेकर अभी तक गहलोत खेमे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed