Vande Bharat Coaches: रेलवे का बड़ा प्लान, तैयार करेगा 8000 वंदे भारत कोच, होगा कायाकल्प
वंदे भारत कोच तैयार करने वाले चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) को स्लीपर वेरिएंट के 3,200 वंदे भारत कोचों के लिए निविदाएं आमंत्रित करने के लिए अधिकृत किया गया है।
Photo: Twitter@Railways
Vande Bharat Trains: भारतीय रेलवे अपने वंदे भारत एक्सप्रेस बेड़े को पूरी तरह से बदलने जारी रही है। रेलवे इन सेमी-हाई स्पीड ट्रेनसेटों को वंदे भारत बेड़े में शामिल करने की तैयारी कर रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनसेट में आमतौर पर 16 कोच होते हैं। यह जरूरत के आधार पर रूटों पर आठ कोचों के साथ भी चलती है। इस साल रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत कोच उत्पादन कार्यक्रम के अनुसार, तैयार होने वाले इन 8,000 कोचों में से लगभग दो-तिहाई को विनिर्माण और रखरखाव अनुबंधों के मौजूद मॉडल के तहत उद्योगों से लिया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि 16 कोच वाले ट्रेनसेट की लागत आमतौर पर लगभग 130 करोड़ रुपये होगी।
आईसीएफ में 1,600 कोच बनाए जाएंगे
वंदे भारत कोच तैयार करने वाले चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) को स्लीपर वेरिएंट के 3,200 वंदे भारत कोचों के लिए निविदाएं आमंत्रित करने के लिए अधिकृत किया गया है। अभी सभी वंदे भारत ट्रेनें केवल बैठने की सुविधा वाली हैं। जहां आईसीएफ में 1,600 कोच बनाए जाएंगे, वहीं अन्य दो उत्पादन इकाइयां, एमसीएफ-रायबरेली और आरसीएफ-कपूरथला प्रत्येक 800 कोच बनाएंगी। अधिकारियों ने कहा कि इन ट्रेनों को 2030-31 तक हर साल शुरू करने की योजना है।
700 वंदे भारत कोच इसी साल तैयार
एक अधिकारी ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में वंदे भारत रेक की कुल संख्या 75 तक पहुंच सकती है जो अभी 25 हैं। अधिकारियों के अनुसार, योजना के मुताबिक इनमें से लगभग 700 वंदे भारत कोच इस साल तैयार किए जाएंगे। इसके बाद 2024-25 में लगभग एक हजार कोच बनाए जाएंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में कहा है कि वंदे भारत का पहला स्लीपर वर्जन 2024 की शुरुआत में शुरू हो सकता है। जबकि मौजूदा संस्करण का इस्तेमाल लगभग 500 किमी की दूरी वाली यात्राओं के लिए किया जाता है, जैसे शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनें।
सिर्फ दो प्रकार के कोच होंगे
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम पुराने आईसीएफ-किस्म के कोचों को चरणबद्ध तरीके से हटा रहे हैं। भारतीय रेलवे एक ऐसा भविष्य देख रहा है जहां केवल दो प्रकार के कोच प्रचलन में होंगे, वंदे और एलएचबी। रूसी रोलिंग-स्टॉक प्रमुख टीएमएच ने भारत के रेल विकास निगम लिमिटेड के साथ साझेदारी में हाल ही में स्लीपर वर्जन सहित 120 वंदे भारत बनाने की बोली जीती है। जबकि बीएचईएल को उसी संस्करण के 80 ट्रेन बनाने का अनुबंध मिला है। फ्रांस की प्रमुख कंपनी एल्सटॉम एल्यूमीनियम बॉडी वाली 100 वंदे भारत ट्रेनें बनाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
भारत ने बना डाला एक और रिकॉर्ड, वोटर्स की संख्या पहुंची 99.1 करोड़
'पाकिस्तान से नहीं हुई कोई बातचीत', जयशंकर बोले- हमने कभी नहीं रोका व्यापार
जलगांव ट्रेन हादसा: मृतकों की संख्या 13 पहुंची, 8 शवों की हुई पहचान, रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान
आज की ताजा खबर 23 जनवरी 2025 हिंदी समाचार LIVE Updates: जलगांव ट्रेन दुर्घटना में मृतक संख्या बढ़कर 13 हुई, आठ शवों की पहचान हुई
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार दिखेगी सेना के तीनों अंगों की संयुक्त झांकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited