India Corona Cases: भारत में Covid-19 के 841 नए मामले, 227 दिनों में सबसे अधिक, महाराष्ट्र में आए 131

India Corona Cases: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 841 नए मामले सामने आए हैं जो पिछले 227 दिनों में सबसे अधिक हैं। मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे के आंकडों के अनुसार, 24 घंटे में केरल, कर्नाटक और बिहार में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई।

भारत में कोरोना के नए मामले (प्रतीकात्मक फोटो-Pixabay)

India Corona Cases: भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। साउथ के राज्यों में कोविड के नए सब वैरिएंट JN.1 का कहर देखने को मिल रहा है। भारत में कुल 841 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र में 131 मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना के मामले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 841 नए मामले सामने आए हैं जो पिछले 227 दिनों में सबसे अधिक हैं। मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे के आंकडों के अनुसार, 24 घंटे में केरल, कर्नाटक और बिहार में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई। वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है।

End Of Feed