India Corona Cases: भारत में Covid-19 के 841 नए मामले, 227 दिनों में सबसे अधिक, महाराष्ट्र में आए 131
India Corona Cases: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 841 नए मामले सामने आए हैं जो पिछले 227 दिनों में सबसे अधिक हैं। मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे के आंकडों के अनुसार, 24 घंटे में केरल, कर्नाटक और बिहार में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई।
भारत में कोरोना के नए मामले (प्रतीकात्मक फोटो-Pixabay)
India Corona Cases: भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। साउथ के राज्यों में कोविड के नए सब वैरिएंट JN.1 का कहर देखने को मिल रहा है। भारत में कुल 841 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र में 131 मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें- कोरोना के नए वेरियंट से जरा बच के! JN.1 के लक्षण भी ओमीक्रॉन जैसे, स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन भी इसमें
भारत में कोरोना के मामले
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 841 नए मामले सामने आए हैं जो पिछले 227 दिनों में सबसे अधिक हैं। मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे के आंकडों के अनुसार, 24 घंटे में केरल, कर्नाटक और बिहार में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई। वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में कोरोना
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए, जिसके बाद महामारी फैलने के बाद से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 81,72,836 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 12,405 नमूनों की जांच की गयी जबकि संक्रमण की दर 1.05 बनी हुई है। इस दौरान राज्य में कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
जेएन.1 के कुल मामले
शुक्रवार तक, नौ राज्यों से जेएन.1 के 178 मामले सामने आए थे, जिनमें सबसे अधिक संख्या गोवा में 47 और उसके बाद केरल में 41 थी। अन्य राज्य जहां जेएन.1 मामले पाए गए हैं वे हैं - गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, महाराष्ट्र में नौ, राजस्थान और तमिलनाडु में चार, तेलंगाना से दो और दिल्ली से एक।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited