सक्रिय राजनीति से सोनिया गांधी का संन्यास? रायपुर अधिवेश में कर दिया इशारा, कहा- मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त...

85th Congress Session: सोनिया गांधी ने अपील की कि व्यक्तिगत हितों को परे रखकर पार्टी के लिए त्याग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पार्टी की जीत देश की जीत होगी और हम मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में सफल होंगे। इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमला बोला।

85th congress Session: रायपुर में हो रहे कांग्रेस के अधिवेशन में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का इशारा कर दिया है। सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि मेरी पारी इसी के साथ समाप्त हो सकती है। हालांकि उन्होंने इस मामले में पूरी तरफ से साफ नहीं किया कि वो आगे चुनाव लड़ेंगी या नहीं?

संबंधित खबरें

क्या कहा सोनिया गांधी ने

संबंधित खबरें

राजनीति से संन्यास लेने की अटकलों को हवा देते हुए, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा कि वह खुश हैं कि उनकी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हो सकती है। सोनिया गांधी ने कहा- "2004 और 2009 में डॉ मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व में हमारी जीत ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी, लेकिन मुझे खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हो सकती है, जो कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था। इसने साबित कर दिया है कि देश की जनता अत्यधिक सद्भाव, सहिष्णुता और समानता चाहती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed