तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर, इस साल अब तक 200 से अधिक नक्सलियों ने बदली अपनी राह
Telangana: तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इस साल अब तक विभिन्न संगठनों के 224 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस के अनुसार, नक्सलियों ने मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला तब किया जब उन्हें एहसास हुआ कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की विचारधारा अप्रासंगिक हो चुकी है।



नक्सलियों का सरेंडर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Naxalites Surrendered: छत्तीसगढ़ के प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के 86 सदस्यों ने शनिवार को तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि चार एरिया कमेटी सदस्यों समेत 86 नक्सलियों ने नक्सलवाद का हिंसक रास्ता छोड़कर अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण जीवन जीने का फैसला किया। उन्होंने मल्टी जोन-1 के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) एस चंद्रशेखर रेड्डी के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
चार सदस्यों पर घोषित था चार-चार लाख रुपये का इनाम
भद्राद्री कोठागुडेम के पुलिस अधीक्षक बी रोहित राजू ने बताया कि चार एरिया कमेटी सदस्यों पर चार-चार लाख रुपये का इनाम घोषित था। विभिन्न मदद के साथ-साथ पुलिस के ‘ऑपरेशन चेयुथा’ कार्यक्रम के तहत आदिवासी समुदायों के लिए विकास और कल्याण पहल के बारे में जानने के बाद नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। इस साल अब तक विभिन्न संगठनों के 224 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।
नक्सलवाद छोड़ने के इच्छुक लोगों से तेलंगाना पुलिस की अपील
पुलिस के अनुसार, नक्सलियों ने मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला तब किया जब उन्हें एहसास हुआ कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की विचारधारा अप्रासंगिक हो चुकी है तथा उसने आदिवासी लोगों के बीच विश्वास और समर्थन खो दिया है। हाल में, रामपुर गांव की एक आदिवासी महिला ने अपना पैर खो दिया और सोदीपारा गांव की एक अन्य आदिवासी महिला की मौत माओवादियों द्वारा लगाए गए विस्फोटकों के कारण हो गई। ये गांव भद्राद्री कोठागुडेम जिले और छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बीच स्थित हैं।
पुलिस ने बताया कि नक्सली क्षेत्र के विकास में बाधा डालते हैं और निर्दोष आदिवासी लोगों को आतंकित करते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि यदि इन क्षेत्रों में विकास हुआ तो उनका अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। नक्सलवाद का रास्ता छोड़ने के इच्छुक लोगों से तेलंगाना पुलिस ने अपील की है कि अगर वे आत्मसमर्पण करना चाहते हैं और सामान्य जीवन जीना चाहते हैं तो वे अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से निकटतम थाना या जिला अधिकारियों से संपर्क करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
क्या अमेरिका से व्यापार बढ़ाने की पेशकश बना भारत-पाक सीजफायर की वजह? ट्रंप के दावों की निकली हवा
असम पंचायत चुनाव में प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी, कांग्रेस सहित बाकी दल छूटे बहुत पीछे
आज की ताजा खबर 13 मई 2025: अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत
सीमा पर सीजफायर बरकरार, स्थिति शांत...सेना ने कहा, जम्मू-कश्मीर में नहीं दिखे कोई ड्रोन - सूत्र
PM के राष्ट्र के नाम संबोधन की मुख्यमंत्रियों ने मुक्त कंठ से की तारीफ, बोले-आतंकवाद के खिलाफ भारत ने लिया 'नया संकल्प'
Electricity Subsidy: इस राज्य के किसानों को मात्र 1 रुपये प्रति यूनिट में मिलेगी बिजली, हर यूनिट पर 4 रुपये का फायदा
खतरे में iPhone और iPad यूजर्स! भारत सरकार ने जारी की हाई रिस्क चेतावनी
CID 2: शो से बाहर होने का Parth Samthaan ने बताया असली कारण, बोले 'समय आ गया था इसे छोड़ने...'
क्या अमेरिका से व्यापार बढ़ाने की पेशकश बना भारत-पाक सीजफायर की वजह? ट्रंप के दावों की निकली हवा
आतंकवाद से लड़ाई पर PM मोदी ने खींच दी है 'नई लकीर', 'नई नीति' का उद्घोष करती हैं प्रधानमंत्री की ये 3 बातें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited