मणिपुर में सुधर रहे हालात! 7 जिलों के लोगों ने अवैध हथियार किए सरेंडर; 87 तरह के बंदूक और गोला-बारूद सौंपे
Manipur Violence: अशांत मणिपुर के सात जिले में सुरक्षा बलों को कुल 87 आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद सौंपा गया है। सबसे अधिक हथियार इंफाल पश्चिम जिले में सौंपे गए। मणिपुर के मुख्य सचिव पीके सिंह ने रविवार को कहा था कि अगर कोई हथियार त्यागना चाहता है तो लूटे गए और अवैध रूप से रखे गए हथियारों को स्वेच्छा से पुलिस के सुपुर्द करने के लिए दिया गया सात दिन का समय पर्याप्त है।
मणिपुर के लोगों ने पुलिस को सौंपे अवैध हथियार (फोटो साभार: @manipur_police)
Manipur Violence: अशांत मणिपुर के सात जिले में सुरक्षा बलों को कुल 87 आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद सौंपा गया है। सबसे अधिक हथियार इंफाल पश्चिम जिले में सौंपे गए। इनमें 12 कार्बाइन मशीन गन और मैगजीन, .303 की दो राइफल के साथ मैगजीन, दो एसएलआर राइफल और उसकी मैगजीन, 12 बोर 'सिंगल बैरल' की चार गन और एक आईईडी शामिल है।
पुलिस को सौंपे गए अवैध हथियार
जिरीबाम जिले में सौंपे गए हथियारों में 12 बोर की पांच 'डबल बैरल' बंदूक, नौ मिमी कार्बाइन के साथ मैगजीन और एक ग्रेनेड शामिल है। कांगपोकपी जिले में दो मैगजीन के साथ एके-47 राइफल, .303 राइफल, एक 'स्मिथ एंड वेसन' रिवॉल्वर, मैगजीन के साथ .22 पिस्तौल, एक 'सिंगल बैरल' राइफल और ग्रेनेड समेत हथियार सौंपे गए। मंगलवार को बिष्णुपुर, थौबल, इंफाल पूर्वी और चुराचांदपुर जिलों में भी हथियार पुलिस को सौंपे गए।
नहीं होगी दंडात्मक कार्रवाई
राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने लोगों से लूटे गए और अवैध रूप से रखे गए हथियारों को सात दिन के भीतर स्वेच्छा से पुलिस के सुपुर्द करने का 20 फरवरी को आग्रह किया था। उन्होंने आश्वासन दिया था कि इस अवधि के दौरान हथियार छोड़ने वालों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मणिपुर में उग्रवादियों के खिलाफ एक्शन जारी, इंफाल पूर्वी और थौबल जिलों से 9 उग्रवादी गिरफ्तार
मणिपुर के मुख्य सचिव पीके सिंह ने रविवार को कहा था कि अगर कोई हथियार त्यागना चाहता है तो लूटे गए और अवैध रूप से रखे गए हथियारों को स्वेच्छा से पुलिस के सुपुर्द करने के लिए दिया गया सात दिन का समय पर्याप्त है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह अवधि समाप्त होने के बाद सुरक्षा बल कार्रवाई करेंगे।
जातीय हिंसा में 250 से अधिक की मौत
मई 2023 से इंफाल घाटी में मेइती और आसपास की पहाड़ियों पर बसे कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के अपने पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद पूर्वोत्तर राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता पैदा हो गई थी। इसके बाद केंद्र ने 13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, मणिपुर विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है। विधानसभा का कार्यकाल 2027 तक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
दुबई में पाकिस्तानी शख्स की हैवानियत, धार्मिक नारे लगाते हुए तेलंगाना के दो लोगों की हत्या कर डाली, परिवार में मातम
Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा... जली झोपड़ियां, लूटा सामान, पीड़ितों के सामने अनिश्चित भविष्य
बंगाल को बदनाम किया जा रहा है, बीजेपी फैला रही झूठ...मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी
BJP को जल्द मिल सकता है नया अध्यक्ष, मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावना, राष्ट्रपति से PM की मुलाकात के बाद अटकलें तेज
Robert Vadra: रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें और बढ़ीं, शिकोहपुर जमीन घोटाले में आज फिर ED के सामने पेशी
टैरिफ की तनातनी के बीच अमेरिका बना भारत का सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर, जानिए क्या खरीदता और क्या बेचता
शिव की काशी पर जब मोहित हो गई थीं 64 योगिनियां, अब चौसट्टी देवी के रूप में होती है पूजा
Delhi Metro: फेज 4 के तहत बन रहा कॉरिडोर हुआ पूरा, बुराड़ी समेत इन इलाकों के लिए आसान होगा सफर
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में होगी Bhavika Sharma की वापसी, सवी के किरदार से टीआरपी बटोरेंगे मेकर्स?
दुबई में पाकिस्तानी शख्स की हैवानियत, धार्मिक नारे लगाते हुए तेलंगाना के दो लोगों की हत्या कर डाली, परिवार में मातम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited