मणिपुर में सुधर रहे हालात! 7 जिलों के लोगों ने अवैध हथियार किए सरेंडर; 87 तरह के बंदूक और गोला-बारूद सौंपे

Manipur Violence: अशांत मणिपुर के सात जिले में सुरक्षा बलों को कुल 87 आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद सौंपा गया है। सबसे अधिक हथियार इंफाल पश्चिम जिले में सौंपे गए। मणिपुर के मुख्य सचिव पीके सिंह ने रविवार को कहा था कि अगर कोई हथियार त्यागना चाहता है तो लूटे गए और अवैध रूप से रखे गए हथियारों को स्वेच्छा से पुलिस के सुपुर्द करने के लिए दिया गया सात दिन का समय पर्याप्त है।

मणिपुर के लोगों ने पुलिस को सौंपे अवैध हथियार (फोटो साभार: @manipur_police)

Manipur Violence: अशांत मणिपुर के सात जिले में सुरक्षा बलों को कुल 87 आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद सौंपा गया है। सबसे अधिक हथियार इंफाल पश्चिम जिले में सौंपे गए। इनमें 12 कार्बाइन मशीन गन और मैगजीन, .303 की दो राइफल के साथ मैगजीन, दो एसएलआर राइफल और उसकी मैगजीन, 12 बोर 'सिंगल बैरल' की चार गन और एक आईईडी शामिल है।

पुलिस को सौंपे गए अवैध हथियार

जिरीबाम जिले में सौंपे गए हथियारों में 12 बोर की पांच 'डबल बैरल' बंदूक, नौ मिमी कार्बाइन के साथ मैगजीन और एक ग्रेनेड शामिल है। कांगपोकपी जिले में दो मैगजीन के साथ एके-47 राइफल, .303 राइफल, एक 'स्मिथ एंड वेसन' रिवॉल्वर, मैगजीन के साथ .22 पिस्तौल, एक 'सिंगल बैरल' राइफल और ग्रेनेड समेत हथियार सौंपे गए। मंगलवार को बिष्णुपुर, थौबल, इंफाल पूर्वी और चुराचांदपुर जिलों में भी हथियार पुलिस को सौंपे गए।

नहीं होगी दंडात्मक कार्रवाई

राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने लोगों से लूटे गए और अवैध रूप से रखे गए हथियारों को सात दिन के भीतर स्वेच्छा से पुलिस के सुपुर्द करने का 20 फरवरी को आग्रह किया था। उन्होंने आश्वासन दिया था कि इस अवधि के दौरान हथियार छोड़ने वालों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।

End Of Feed