Bihar: वैशाली में पूजा के बीच बेकाबू ट्रक ने रौंद डाला, 12 की मौत, CM बोले- मर्माहत हूं; PM ने भी किया मुआवजे का ऐलान

Bihar Vaishali Road Accident: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप मृतकों के परिजनों को अविलंब अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Bihar Vaishali Road Accident: बिहार के वैशाली जिला में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। देसरी थाना के तहत सुल्तानपुर गांव के पास तेज रफ्तार में ट्रक शोभायात्रा (धार्मिक कार्यक्रम) में जा घुसा। बेकाबू वाहन ने इस दौरान महिलाओं और छह बच्चों समेत कई लोगों को रौंद डाला। अफसरों ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि कम से कम 12 लोगों को जान गई है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस घटना पर शोक जताया।

यह हादसा राजधानी पटना से लगभग 30 किलोमीटर रात करीब नौ बजे दूर हुआ था। दरअसल, तब लोग एक स्थानीय देवता "भूमिया बाबा" की पूजा करने के लिए सड़क के किनारे एक "पीपल" के पेड़ के सामने जुटे थे। स्थानीय राजद विधायक मुकेश रौशन के मुताबिक, ‘‘12 लोगों की मौत हो गई है। नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।’’

वहीं, वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार बोले, "शादियों से जुड़े रिवाज के तहत बारात निकाली गई थी। पास के सुल्तानपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के घर कुछ दिनों में शादी तय थी। बगल के महनार-हाजीपुर हाईवे पर तेज गति से आ रहे ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया। ट्रक चालक को हम क्षतिग्रस्त वाहन से निकालने की कोशिश कर रहे हैं, उसकी भी मौत हो जाने की आशंका है।’’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस दुर्घटना पर खेद प्रकट किया, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने दो लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया। वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, "वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की ओर से बच्चों सहित कई लोगों को कुचलने की घटना से मर्माहत हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। उन्हें पांच-पांच लाख रुपए अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।"

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया, ‘‘ बिहार के वैशली की दुर्घटना दुखद है। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना। ईश्वर घायल लोगों को शीघ्र स्वस्थ करे। मृतकों के हर परिवार को प्राधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये दिये जाएंगे।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited