Bihar: वैशाली में पूजा के बीच बेकाबू ट्रक ने रौंद डाला, 12 की मौत, CM बोले- मर्माहत हूं; PM ने भी किया मुआवजे का ऐलान

Bihar Vaishali Road Accident: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप मृतकों के परिजनों को अविलंब अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Bihar Vaishali Road Accident: बिहार के वैशाली जिला में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। देसरी थाना के तहत सुल्तानपुर गांव के पास तेज रफ्तार में ट्रक शोभायात्रा (धार्मिक कार्यक्रम) में जा घुसा। बेकाबू वाहन ने इस दौरान महिलाओं और छह बच्चों समेत कई लोगों को रौंद डाला। अफसरों ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि कम से कम 12 लोगों को जान गई है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस घटना पर शोक जताया।

संबंधित खबरें

यह हादसा राजधानी पटना से लगभग 30 किलोमीटर रात करीब नौ बजे दूर हुआ था। दरअसल, तब लोग एक स्थानीय देवता "भूमिया बाबा" की पूजा करने के लिए सड़क के किनारे एक "पीपल" के पेड़ के सामने जुटे थे। स्थानीय राजद विधायक मुकेश रौशन के मुताबिक, ‘‘12 लोगों की मौत हो गई है। नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।’’

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed