Vande Bharat Train: सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी 8वीं वंदे भारत, जानें किस दिन होगी शुरू

Vande Bharat Train: इसी महीने में पीएम मोदी (PM Modi) सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच प्लेटफॉर्म नंबर 10 से सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा सिकंदराबाद और महबूबनगर के बीच पटरियों के दोहरीकरण की नींव भी रखी जाएगी। जिसकी अनुमानित लागत 1,231 करोड़ रुपये है।

Vande Bharat Express

हैदराबाद से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Vande Bharat Train: देश में आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के बीच चलेगी। इसकी घोषणी भी हो गई है, पीएम मोदी 19 जनवरी को इसे हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान वो कई और विकास परियोजनाओं की शिलांन्यास और उद्घाटन करेंगे।
2400 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हैदराबाद की अपनी यात्रा के दौरान, दक्षिण मध्य रेलवे से संबंधित 2,400 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों को लॉन्च करेंगे। इसी दौरे के दौरान पीएम मोदी सिकंदराबाद में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
क्या है रूट
यह ट्रेन सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच चलेगी। सिकंदराबाद तेलंगाना में है और विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश में। इस तरह से यह ट्रेन दो राज्यों को जोड़ेगी।सिंकदराबाद औरविशाखापट्टनम के बीच चलने वाली ये वंदे भारत एक्सप्रेस वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा और राजमुंदरी होते हुए गुजरेगी। यहां इसका स्टॉपेज होगा।
देश में कितनी वंदे भारत ट्रेन चल रही है
  1. हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
  2. वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
  3. मुंबई-गांधीनगर-वंदे भारत एक्सप्रेस
  4. बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  5. नई दिल्ली-वैष्णो देवी वंदे भारत एक्सप्रेस
  6. दिल्ली-अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस
  7. मैसूर-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए जाने वाले विकास कार्यों में 700 करोड़ रुपये की लागत से सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, 1231 करोड़ रुपये की लागत से सिकंदराबाद और महबूबनगर के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण और 521 करोड़ रुपये की लागत से काजीपेट रेलवे कोच वर्कशॉप पर काम शामिल है।हैदराबाद दौरे के दौरान प्रधानमंत्री सिकंदराबाद के परेड मैदान में समर्थकों की एक विशाल रैली को भी संबोधित करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited