Kerala के Palakkad में भीषण सड़क हादसा, 2 बसों में टक्कर में स्कूली बच्चों समते 9 लोगों की मौत
Road Accident in Kerala: केरल के पलक्कड़ जिले के वडक्कांचेरि में एक निजी पर्यटक बस और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस के बीच टक्कर होने से पांच छात्रों समेत नौ लोगों की मौत हो गई।
Kerala Bus Accident: केरल के पलक्कड़ (Palakkad) के वडक्कनचेरी इलाके के नजदीक स्थित मंगलम में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। इस हादसे में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC)की बस और छात्रों को ले जा रही एक पर्यटक बस आपस में भिड़ गईं। इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए। हादसे का कारण बसों की तेज रफ्तार बताया जा रहा है। वडक्कांचेरि थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ।संबंधित खबरें
38 घायल अस्पताल में भर्तीकर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस के पीछे पर्यटक बस पलट गई। बसलियोस विद्यानिकेतन स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को लेकर पर्यटक बस एर्नाकुलम से ऊटी की ओर जा रही थी, जबकि केएसआरटीसी की बस कोयंबटूर की ओर जा रही थी। मृतकों में केएसआरटीसी बस में सवार पांच छात्र, एक शिक्षक और तीन यात्री शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, कुल 38 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उत्तराखंड में हुआ था हादसाआपको बता कि मंगलवार शाम को इसी तरह का एक बस हादसा उत्तराखंड में भी सामने आया है। यहां पौड़ी जिले में बारात ले जा रही एक बस के खाई में गिरने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए। बस हरिद्वार के लालढांग कस्बे से बीरोंखाल के कांडा गांव जा रही थी, तभी वह मंगलवार शाम करीब सात बजे सिमरी मोड़ के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस में फंसे 20 घायलों को निकालकर बीरोंखाल, रिखनीखाल और कोटद्वार के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
किशोर जोशी author
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited