9 साल की 'इंस्टा क्वीन' ने की खुदकुशी, पिता ने कहा था- घर जाकर पढ़ाई करो

लड़की अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करती थी और उसके पड़ोसी प्यार से उसे 'इंस्टा क्वीन' कहते थे।

नौ साल की बच्ची ने आत्महत्या की (file photo)

तमिलनाडु के तिरुवल्लुर में सोमवार को नौ साल की एक बच्ची ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जब उसके पिता ने उसे पढ़ने के लिए कहा तो लड़की ने ये खौफनाक कदम उठा लिया। लड़की के पिता कृष्णमूर्ति ने उसे अपने घर के अंदर लटका हुआ पाया। लड़की को आस-पास के लोग प्यार से इंस्टा क्वीन कहते थे।

पिता ने घर जाकर पढ़ाई करने को कहा था

सोमवार को कृष्णमूर्ति ने अपनी बेटी को ससुराल के पास खेलते देखा और घर जाकर पढ़ाई करने को कहा। उसने बेटी को घर की चाबी देकर उसके घर जाने को कहा। इसके बाद वह अपनी बाइक लेकर चला गया और रात करीब सवा आठ बजे अपने घर पहुंचा। उसने देखा कि घर अंदर से बंद है। उसने अपनी बेटी को दरवाजा खोलने के लिए कहा। जब बेटी ने कोई जवाब नहीं दिया तो कृष्णमूर्ति घबरा गए और खिड़की तोड़कर घर के अंदर गए।

End Of Feed