Modi Govt 9 Years: पीएम मोदी बोले- 'अडिग संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे राष्ट्र की सेवा करने पर गर्व है'

9 Years Of Modi Government:गौर हो कि मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर भाजपा देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है और लोगों के बीच सरकार की बात रख रही है।

9 Years Of Modi Government

मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर भाजपा देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि उन्हें एक ऐसे देश की सेवा करके गर्व महसूस होता है, जो अडिग संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है और इस बात पर जोर दिया कि देश की हर छलांग लोगों की ताकत और भावना की प्रमाण है। ट्विटर पर '9ईयर्स ऑफ इंडिया फर्स्ट' हैशटैग के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) केंद्र में उनके नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विशाल जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।

PM मोदी की इस योजना का मुरीद हुआ WHO, कहा- बचाई जा सकती हैं 4 लाख जिंदगियां

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'एक ऐसे राष्ट्र की सेवा करके गर्व होता है, जो अडिग संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। बहुपक्षीय मंचों से लेकर 'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इंडिया' तक, हर छलांग हमारे लोगों की ताकत और भावना की प्रमाण है।'

प्रधानमंत्री ने 'पहले राष्ट्र' की नीति का पालन करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देने के अपनी सरकार के दृष्टिकोण पर एक लेख भी साझा किया।

'मोदी के शासन में वोट बैंक की जगह विकास के मुद्दों पर ध्यान दिया गया'

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय राजनीतिक संस्कृति के विमर्श को वोट बैंक बनाए जाने से हटाकर विकास पर केंद्रित कर दिया है, नड्डा ने तिरुपति के निकट श्रीकालाहस्ती में एक जनसभा में, पिछले नौ वर्षों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में वर्तमान शासन 'पी2जी2'-गरीब समर्थक और सुशासन के मंत्र का पालन कर रहा है।उन्होंने कहा, 'मैं आपको बताना चाहता हूं कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पिछले नौ वर्षों में राजनीति की धारणा में बदलाव किया है। राजनीति एक समय में वोट बैंक की राजनीति थी। अब वोट बैंक की राजनीति को रिपोर्ट कार्ड की राजनीति में बदल दिया गया है।'

मोदी सरकार का बड़ा यू-टर्न, यूनिवर्सल बेसिक इनकम के प्लान से झाड़ा पल्ला

मोदी सरकार ने लिखी विकास और जन कल्याण की नई परिभाषा

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास और जनकल्याण की नयी परिभाषा लिखी है।मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर ओडिशा के देवगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं से ओडिशा की महिलाओं को सबसे ज्यादा लाभ मिला है।उन्होंने बताया कि देवगढ़ की महिलाओं, किसानों और युवाओं ने इन कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited