लद्दाख के डेपसांग और डेमचोक से भारत-चीन के 80-90 प्रतिशत सैनिकों की हुई वापसी, जानें क्या-क्या हटाया गया

जून 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच भीषण संघर्ष के बाद संबंधों में तनाव आ गया था। यह पिछले कुछ दशकों में दोनों पक्षों के बीच सबसे गंभीर सैन्य संघर्ष था। जिसके बाद दोनों ओर से भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती की गई थी।

पूर्वी लद्दाख से सैनिकों की लगातार हो रही वापसी

मुख्य बातें
  • गलवान घाटी हमले के बाद से सीमा पर थी तनातनी
  • भारत और चीन की ओर से तैनात थे सैकडों सैनिक
  • अब समझौते के बाद हो रही है वापसी

लद्दाख में भारत और चीन के समझौते के बाद लद्दाख से सैनिकों का हटना जारी है। रिपोर्ट्स के अनुसार डेपसांग और डेमचोक से भारत-चीन के 80-90 प्रतिशत सैनिकों की वापसी हो गई है। मंगलवार तक सारी प्रक्रिया के पूरी होने की उम्मीद है।

बुनियादी ढांचे भी हटाए जा रहे

ANI ने रक्षा सूत्रों के हवाले से जानकारी देते हुए कहा कि भारत और चीन की सेनाओं द्वारा डेपसांग और डेमचोक में 80-90 प्रतिशत सैनिकों की वापसी पूरी हो चुकी है। इस प्रक्रिया में सभी प्रकार के बुनियादी ढांचे को हटाना और दोनों पक्षों द्वारा सैनिकों को पीछे हटाना शामिल है। यह प्रक्रिया मंगलवार (29 अक्टूबर) तक पूरी होने की संभावना है।

End Of Feed