'अग्निवीर के परिजनों को दिए गए 98.39 लाख...', राहुल गांधी के आरोपों पर सेना का जवाब

Agniveer Ajay Kumar News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया। इस पर सेना की ओर से जवाब दिया गया है कि अग्निवरी के परिवार को देय राशि में से 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी।

Rahul Gandhi on Agniveer scheme

Agniveer Ajay Kumar: अग्निवीर अजय कुमार को लेकर राहुल गांधी के दावे पर भारतीय सेना ने जवाब दिया है। भारतीय सेना ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया। सेना ने बुधवार को कहा है कि अग्निवरी के परिवार को देय राशि में से 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी।

सेना की ओर से यह स्पष्टीकरण लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा एक्स पर अजय के पिता का एक वीडियो साझा करने के बाद आया, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि उन्हें कोई पैसा नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाया था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निवीर की मृत्यु की स्थिति में उनके परिवार को आर्थिक सहायता मिलने के बारे में संसद के भीतर झूठ बोला। राहुल गांधी ने कहा कि राजनाथ सिंह को संसद, देश और सेना से माफी मांगनी चाहिए।

End Of Feed