Kolkata: दक्षिण कोलकाता के मेटियाब्रुज में पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढही, 2 की मौत, 14 घायल-Video

Kolkata Building Collapse: दक्षिण कोलकाता के मेटियाब्रुज में पांच मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई है, हादसे में 2 की जान चली गई है, पुलिस के आला-अधिकारी भी घटनास्थल पर हैं।

कोलकाता बिल्डिंग हादसे में 2 की मौत

मुख्य बातें
  • साउथ कोलकाता के गार्डन रिच इलाके में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिरी
  • हादसे में 2 की मौत हो गई वहीं इस हादसे में 14 लोग घायल हैं
  • इलाके से मौके पर मलबा हटाने का काम किया जा रहा हैं

Building Collapse in Metiabruz South Kolkata: पश्चिम बंगाल के कोलकाता से संडे रात दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, साउथ कोलकाता के गार्डन रिच इलाके के मेटियाब्रुज में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत अचानक ढह गई इस हादसे में 2 की जान चली गई है और 14 लोग घायल हैं, बताते हैं कि ये हादसा 17 मार्च की देर रात 12 बजे के आस-पास हुआ है।

निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिरी है उसके आसपास कई झोपड़ी बनी बनी हुई थी, वहीं पश्चिम बंगाल अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं के प्रभारी निदेशक ने बताया कि बचाव दल मौके पर मौजूद है पुलिस के आला-अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और राहत बचाव कार्य किए जा रहे हैं।

14 लोगों में से कुछ लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही हैं

पुलिस, दमकल और Disaster Management Group के तरफ से रात भर बचाव कार्य चलाया गया। 14 लोगों में से कुछ लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही हैं, फ़िलहाल इलाक़े में मलबा हटाने का काम किया जा रहा हैं।

End Of Feed