Tricolor: सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में युद्ध स्मारक पर 70 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया, देखें वीडियो

Tricolor in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास अजोट युद्ध स्मारक पर 70 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया गया है।

अजोट युद्ध स्मारक पर 70 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया गया है

भारतीय सेना ने फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से गुरूवार को पुंछ के शहीद नायकों के सम्मान में युद्ध स्मारक में 70 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया। रक्षा प्रवक्‍ता ने कहा कि तिरंगा भारतीय सेना ने फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से स्थापित किया। 93 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर राजेश बिष्ट द्वारा राष्ट्रीय ध्वज पुंछ के लोगों को समर्पित किया गया।
सेना ने कहा, 'इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ और जेकेपी के साथ-साथ भारतीय सेना के जवानों ने भी हिस्सा लिया और ध्वज फहराया गया, जबकि पुंछ जिले के तीन स्थानीय स्कूलों के छात्रों ने राष्ट्रगान गाया।'
इस मौके पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे।
End Of Feed