Uttarakhand News: पौड़ी बस हादसे में 25 की मौत, 21 बचाए गए

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के बिरोनखाल इलाके में बारातियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। 25 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना स्थल पर राहत बचाव जारी है।

उत्तराखंड: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बारातियों से भरी बस खाई में गिर गई जिसमें 25 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 21 लोगों को बचाया गया है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि 45 से 50 लोगों को ले जा रही एक बस 500 मीटर की खाई में गिर गई थी। उत्तराखंड पुलिस ने रात मे ट्वीट कर बताया कि अब तक 9 घायलों को बचाया गया है। आपदा नियंत्रण कक्ष ने बताया कि पौड़ी जिले के बीरोंखाल इलाके में मंगलवार शाम को एक शादी समारोह के 45-50 लोगों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई, जिससे भारी हताहत होने की आशंका है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे। बस हादसे पर उन्होंने कहा कि दुर्घटनास्थल के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें जुटी हैं। हम सभी सुविधाएं दुर्घटनास्थल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं।

End Of Feed