जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का कैप्टन शहीद, ऑपरेशन अस्सार जारी

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षाबलों ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद छिप गए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बुधवार को इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया गया।

मुठभेड़ में कैप्टन शहीद (File photo)

Encounter in Doda: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सेना का कैप्टन शहीद हो गया। सेना अधिकारी ने बताया कि डोडा जिले में चल रहे ऑपरेशन अस्सार के दौरान कार्रवाई में 48 राष्ट्रीय राइफल्स के भारतीय सेना के एक कैप्टन शहीद हो गया। सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है।

संयुक्त तलाश अभियान शुरू

अधिकारियों ने बताया कि शिवगढ़-अस्सार पट्टी में छिपे आतंकवादियों की तलाश करने के लिए सुरक्षाबलों और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया और इस दौरान घने जंगलों वाले इलाके में उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले हुई इस गोलीबारी में एक नागरिक भी घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से खून से लथपथ चार बैग बरामद किए गए हैं। साथ ही एम-4 कार्बाइन भी बरामद की गई हैं।
एक अधिकारी ने कहा, आतंकवादी अस्सार में एक नदी के किनारे छिपे हुए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ होने के बाद आतंकवादी उधमपुर जिले के पटनीटॉप के निकट जंगल से डोडा में घुस आए। अधिकारियों के अनुसार, उधमपुर में मंगलवार शाम करीब छह बजे सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला था। आधे घंटे बाद उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने रातभर में इलाके को चारों ओर से घेर लिया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आज सुबह फिर से तलाश अभियान शुरू किया। आज सुबह करीब 7.30 बजे फिर से आतंकवादियों और जवानों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।
End Of Feed