मंदिर की दानपेटी में गिरा भक्त का iPhone,मंदिर प्रशासन बोला-'हुंडी में रखी हर चीज़ मंदिर की संपत्ति', देने से इंकार

Devotee iPhone in Tamilnadu Temple Hundi: तमिलनाडु में एक दिलचस्प मामला सामने आया है यहां के एक मंदिर में पैसा चढ़ाते समय भक्त का iPhone दानपेटी में गलती से गिर गया, वहीं मंदिर प्रशासन ने इसे देने से इनकार करते हुए कहा- 'ये भगवान का हुआ'

तमिलनाडु में एक दिलचस्प मामला सामने आया है

मुख्य बातें
  1. तमिलनाडु में थिरुपुरुर के अरुलमिगु कंदस्वामी मंदिर में एक भक्त ने अनजाने में अपना iPhone गिरा दिया
  2. मंदिर ने फोन को अपनी संपत्ति बताया है, कहा- 'हुंडी में जो कुछ भी गिराया जाता है वह देवता का होता है'
  3. दिनेश ने HR और CE अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराई

Devotee iPhone in Tamilnadu Temple Hundi: भारत के तमिलनाडु के थिरुपुरुर (Thiruporur) में एक भक्त का iPhone गलती से मंदिर के दान-पात्र में गिर गया, मंदिर के अधिकारियों ने इसे वापस करने से इनकार कर दिया, यह कहते हुए कि हुंडी में गिराई गई कोई भी चीज मंदिर की संपत्ति बन जाती है। उन्होंने उसे सिम कार्ड और डेटा तक पहुँच देने की पेशकश की, लेकिन भक्त ने फोन वापस करने की विनती की और उसका भाग्य (leaving its fate) मंदिर के हाथों में छोड़ दिया।

तमिल फिल्म 'पलयाथम्मन' (Tamil movie 'Palayathamman') में, एक महिला गलती से अपने बच्चे को मंदिर की 'हुंडी' (donation box) में गिरा देती है और बच्चा 'मंदिर की संपत्ति' बन जाता है। चेन्नई के पास थिरुपुरुर के अरुलमिगु कंदस्वामी मंदिर में, एक भक्त ने अनजाने में हुंडी में बच्चा नहीं बल्कि एक iPhone गिरा दिया। नतीजा वही हुआ, इस मंदिर ने भी फोन को अपनी संपत्ति बताया है। विनयागपुरम के एक श्रद्धालु दिनेश को शुक्रवार को खाली हाथ घर लौटना पड़ा क्योंकि मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि हुंडी में जो कुछ भी गिराया जाता है वह देवता का होता है।

End Of Feed